उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार पर सिख समुदाय में आक्रोश, फूंका पुतला - फूंका पुतला

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार व जबरन धर्म परिवर्तन के विरोध में सिख समुदाय सड़कों पर उतरा. प्रर्दशनकारियों ने कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान से सख्ती से निपटा जाए.

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे जबरन धर्म परिवर्तन के विरोध में सिख समुदाय सड़कों पर.

By

Published : Sep 4, 2019, 1:05 PM IST

काशीपुर: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में हो रहे जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ पूरे देश में उबाल है. बुधवार को काशीपुर में इस घटना को लेकर सिख समुदाय के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूंका और अपना विरोध प्रकट किया.

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे जबरन धर्म परिवर्तन के विरोध में सिख समुदाय सड़कों पर.

बता दें कि सिख समुदाय के लोगों ने महाराणा प्रताप चौक पर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पाकिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यकों पर घोर अत्याचार किये जा रहे हैं. साथ ही सिख महिलाओं को जबरन मुस्लिम धर्म अपनाने को बाध्य किया गया. जिसके वे घोर निंदा करते हैं.

यह भी पढ़ें-काशीपुर: छात्रसंघ चुनाव में लिंगदोह समिति के नियमों की उड़ रही धज्जियां

प्रर्दशनकारियों का कहना कि सिख ही नहीं गैर मुस्लिम बहन-बेटियों को पाकिस्तान में अमानवीय यातनाएं दी जा रही है. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को सबक सिखाया जाए और इन घटनाओं के खिलाफ सरकार सख्त रुख अपनाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details