उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमाः रिवर ट्रेनिंग का ग्रामीणों ने किया विरोध, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन - khatima news

सरकार द्वारा टनकपुर में किरोड़ा नाले को चैनलाइज करने के उद्देश्य से रिवर ट्रेनिंग को लेकर प्रशासन द्वारा कवायद की जा रही है, ग्रामीण सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं.

training
रिवर ट्रेनिंग

By

Published : Feb 10, 2020, 7:31 PM IST

खटीमा:टनकपुर में किरोड़ा नाले में हो रहे रिवर ट्रेनिंग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध प्रर्दशन किया. ग्रामीणों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि रिवर ट्रेनिंग के नाम पर खनन कराया जा रहा है. वहीं, प्रशासन से किरोड़ा नाले में रिवर ट्रेनिंग न किए जाने की मांग के साथ-साथ ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया है.

सरकार द्वारा टनकपुर में किरोड़ा नाले को चैनलाइज करने के उद्देश्य से रिवर ट्रेनिंग को लेकर प्रशासन द्वारा की जारी कवायद का स्थानीय ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. वहीं, सोमवार को टनकपुर तहसील में थ्वालखेड़ा और गैंडा खाली क्षेत्र के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया.

रिवर ट्रेनिंग का विरोध.

ग्रामीणों का कहना है कि सरकार और प्रशासन टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग पर स्थित किरोड़ा नाले को रिवर ट्रेनिंग के माध्यम से खनन कर कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने की योजना बना रही है. जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया है. ग्रामीणों ने कहा अगर प्रशासन फिर भी किरोड़ा नाले में खनन कराता है तो आंदोलन चलाने के साथ कोर्ट का भी रुख करेंगे.

ये भी पढ़ें:थराली: वन सरपंच चुनाव पर शुरू हुई 'महाभारत', ग्रामीणों ने SDM से लगाई गुहार

एसडीएम दयानंद सरस्वती ने कहा कि किरोड़ा नाला वर्तमान में खतरनाक स्थिति में है. जिसको रिवर ट्रेनिंग के माध्यम से चैनलाइज कराने की तैयारी की जा रही है. लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने इसका विरोध कर इसे न किए जाने की लिखित मांग की है. जिसे आगे भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details