उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगरपालिका की टीम, व्यापारियों के विरोध पर रूका अभियान

अतिक्रमण हटाने पहुंची नगरपालिका की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान फड़ व्यापारियों की टीम से तीखी नोकझोंक भी हुई. इस दौरान पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण फड़ व्यापारियों के समर्थन में आये.

Etv Bharat
बागेश्वर में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगरपालिका की टीम

By

Published : Mar 18, 2023, 6:57 PM IST

Updated : Mar 18, 2023, 7:20 PM IST

बागेश्वर में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगरपालिका की टीम

बागेश्वर:जिला अस्पताल रोड पर अतिक्रमण हटाने पहुंची पालिका की टीम के सामने लोगों ने जमकर हंगामा किया. ट्रॉमा सेंटर की तरफ से लगभग 10 कच्ची और पक्की दुकानों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें हटा दिया गया. श्रीनौला पहुंचने पर लोगों ने इसका विरोध किया. जिसके बाद अतिक्रमण की कार्रवाई पर ब्रेक लगा. इस कार्रवाई के बाद फड़ व्यापारियों में आक्रोश है. उन्होंने पहले पालिका से उन्हें दुकान आवंटित करने और फिर अतिक्रमण हटाने की मांग की है.

शनिवार को नगर पालिका बुलडोजर लेकर अस्पताल रोड पर पहुंच गई. एक सप्ताह पूर्व 20 अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिए गए थे. उनसे सामान हटाने और दुकान खाली करने को कहा गया, लेकिन वह धड़ल्ले से काम कर रहे थे. अधिशासी अधिकारी सतीश कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने गई. टीम ने ट्रॉमा सेंटर की तरफ से लगभग सात फड़ हटा दिए. जिसके बाद वहां बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और उनकी टीम से तीखी नोकझोंक हुई. फड़ व्यापारियों ने कहा वह कई वर्षों से यहां फड़ लगा रहे हैं, पालिका को प्रतिदिन 20 से 50 रुपये शुल्क भी दे रहे हैं. उन्हें पालिका के माध्यम से बैंकों से ऋण भी मिला है. जिसका ब्याज और किश्त जमा करने के लिए उन्हें रोज काम करना है. फड़ हटने से उनकी रोजी-रोटी पर असर पड़ेगा.

पढे़ं-अंकिता हत्याकांड: गैंगस्टर एक्ट मामले में तीनों आरोपियों को HC से नहीं मिली राहत, याचिका निरस्त

पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण फड़ व्यापारियों के समर्थन में आये. उन्होंने कहा वह एक भी फड़ को हटने नहीं देंगे. सीएमओ से भी बात करेंगे. जिन लोगों ने सड़क पर कब्जा किया है, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. गरीब लोगों को परेशान किया जा रहा है. जिस पर पालिका का अतिक्रमण हटाओ अभियान थम गया. ईओ ने कहा शीघ्र बैठक बुलाई जाएगी. अतिक्रमण हटाने के लिए पुन: अभियान चलाया जाएगा.

Last Updated : Mar 18, 2023, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details