उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CAA के खिलाफ 20 दिसंबर को मुस्लिम समुदाय करेगा विरोध प्रदर्शन

आगामी 20 दिसंबर को मुस्लिम समुदाय जुम्मे की नमाज अदा करेगा. जुम्मे की नमाज के बाद नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ मौन जुलूस निकाल कर अपना विरोध दर्ज कराएगा.

kashipur
पुलिस प्रशासन ने मुस्लिम समुदाय के साथ की बैठक

By

Published : Dec 17, 2019, 6:47 PM IST

Updated : Dec 17, 2019, 10:25 PM IST

काशीपुर:देश भर में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध के चलते पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. मंगलवार को स्थानीय प्रशासन ने एक समुदाय विशेष व दलित समाज के लोगों द्वारा प्रदर्शन व ज्ञापन की सूचना पर कोतवाली कार्यालय में बैठक बुलाई. बैठक में पुलिस प्रशासन ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की.

CAA के खिलाफ 20 दिसंबर को मुस्लिम समुदाय करेगा विरोध प्रदर्शन

आगामी 20 दिसंबर को जुम्मे की नमाज होनी है. इस दौरान जुम्मे की नमाज के बाद समुदाय के लोग मोहल्ला अल्लीखां चौक पर एकत्र होंगे. जहां से एक मौन जुलूस के रूप में मोहल्ला किला व मुख्य बाजार होते हुए निगम प्रांगण पहुंचकर उपजिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह तोमर को ज्ञापन सौंपकर जुलूस समाप्त करेंगे. जुलूस शांति पूर्वक निकालने को लेकर काशीपुर कोतवाली में मंगलवार को उप-जिलाधिकारी सुंदर लाल तोमर और अपर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में कोतवाली कार्यालय में एक समुदाय विशेष के साथ बैठक लोगों ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की बात कही.

ये भी पढ़ें:वायरल वीडियो मामला: जांच के लिए दिनेशपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे SDM, उच्च अधिकरियों को सौंपेंगे जांच

बता दें कि केन्द्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन बिल पेश किये जाने के विरोध में देशभर के साथ-साथ काशीपुर भी विरोध की चिंगारियां भड़कनी शुरू हो गयी है. जिसे लेकर प्रशासन खासा सतर्क है.

Last Updated : Dec 17, 2019, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details