उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CAA और NRC के विरोध की आग पहुंची देवभूमि, कहीं विरोध तो कहीं समर्थन - Demonstration against CAA and NRC in Uttarakhand

CAA और NRC के विरोध में देश भर में फैली प्रदर्शनों की आग अब उत्तराखंड में भी दस्तक दे चुकी है. हरिद्वार में धारा 144 लागू हो चुकी है. वहीं, काशीपुर, रामनगर और हरिद्वार में सैड़कों प्रदर्शनकारियों ने CAA और NRC के किलाफ जमकर प्रदर्शन किया. हांलाकि कहीं कहीं CAA और NRC के समर्थन में भी प्रदर्शन देखने को मिले हैं.

Performance against CAA and NRC in Haridwar उत्तराखंड में CAA और NRC के खिलाफ प्रदर्शन
हरिद्वार में CAA और NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन.

By

Published : Dec 22, 2019, 7:15 PM IST

Updated : Dec 22, 2019, 9:19 PM IST

काशीपुर/ रामनगर/ हरिद्वार: देश भर में CAA और NRC के विरोध में हिंसात्मक जंग छिड़ी हुई है. जिसकी आग उत्तराखंड में भी धधकनी शुरू हो चुकी है. कहीं CAA और NRC के विरोध में प्रदर्शन किए जा रहे हैं तो कहीं इसके समर्थन में प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. इसी क्रम में CAA को वापस लेने की मांग को लेकर सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने काशीपुर की सड़कों को जाम कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं हरिद्वार में धारा 144 के बावजूद ज्वालापुर के जटवारा पुल के पास भीम आर्मी ने CAA और NRC का विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया. वहीं, ऋषि कुल ग्राउंड में बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों ने मिलकर CAA और NRC के समर्थन में एक रैली का आयोजन किया. रामनगर में भी जिला महामंत्री राकेश नैनवाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन विधेयक कानून के विरोध में चल रहे प्रदर्शन के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया.

उत्तराखंड में CAA और NRC के खिलाफ प्रदर्शन.

काशीपुर के कर्बला मैदान में CAA के विरोध में उतरे सैकड़ों लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए एडीएम जगदीश कांडपाल को ज्ञापन सौंपा. भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पुलिस प्रशासन की टीम ने शहर को छावनी में तब्दील कर दिया. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंगा नियंत्रण की एक गाड़ी के अलावा 4 एसओ, 10 दरोगा, 30 एचसीपी, 30 कांस्टेबल और 10 महिला कांस्टेबल के अलावा क्यूआरटी की दो टीमें, फायर यूनिट, 5 प्लाटून पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं. इसके अलावा सादी वर्दी में स्पेशल इंटेलिजेंस तथा लोकल इंटेलिजेंस यूनिट के जवान भी महत्वपूर्ण स्थानों पर मुस्तैद नजर आए.

वहीं हरिद्वार में धारा 144 के बावजूद भीम आर्मी ने CAA और NRC का विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया. साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा. वहीं, बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों ने मिलकर CAA और NRC के समर्थन में रैली का आयोजन किया और एडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए भारत सरकार के इस फैसले का स्वागत किया.

ये भी पढ़े:नागरिकता संशोधन कानून पर मोदी सरकार मांगे माफी: कांग्रेस

बजरंग दल के अध्यक्ष अनुज वालिया ने कहा कि देश की जनता भारत सरकार के इस फैसले का स्वागत कर रही है. लेकिन कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए देश में साम्प्रदायिक हिंसा का माहौल बनाना चाहते है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार देश के हित में कार्य कर रही है. इस फैसले से भारत के किसी भी नागरिक को कोई समस्या नहीं होगी.

एसएसपी सेंथिल अबुदई ने बताया की जिले में धारा 144 लागू की गई है. हरिद्वार में दो अलग अलग दलों द्वारा रैली का आयोजन किया गया. जिसमें बजरंग दल द्वारा नागरिकता एक्ट के समर्थन में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर राष्ट्रपति और नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया. वहीं भीम आर्मी दल के सदस्यों ने नागरिकता बिल के विरोध में प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. दोनों दलों की रैलियों को सम्पन्न कराने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

वहीं रामनगर के नगर पालिका में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन विधेयक कानून के विरोध में चल रहे प्रदर्शन के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री राकेश नैनवाल ने कहा कि नागरिकता संसोधन कानून और एनआरसी के विरोध में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के द्वारा देश में अराजकता फैलाई जा रही है. हमेशा से ही कांग्रेस की जनविरोधी नीतियां रही हैं.

ये भी पढ़े:बीजेपी डाल-डाल तो कांग्रेस रही पात-पात, एक नज़र

आरोप लगाया कि उन्होंने पूर्व में भी देश को बर्बाद करने का काम किया है. और आज वो और उनके सहयोगी नागरिकता संसोधन कानून के खिलाफ पूरे देश में माहौल खराब करने का काम कर रहे हैं. ऐसे विरोध प्रदर्शन से देश की अखंडता और संप्रभुता के ऊपर खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में कानून का विरोध करने वालों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

Last Updated : Dec 22, 2019, 9:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details