काशीपुर/ रामनगर/ हरिद्वार: देश भर में CAA और NRC के विरोध में हिंसात्मक जंग छिड़ी हुई है. जिसकी आग उत्तराखंड में भी धधकनी शुरू हो चुकी है. कहीं CAA और NRC के विरोध में प्रदर्शन किए जा रहे हैं तो कहीं इसके समर्थन में प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. इसी क्रम में CAA को वापस लेने की मांग को लेकर सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने काशीपुर की सड़कों को जाम कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं हरिद्वार में धारा 144 के बावजूद ज्वालापुर के जटवारा पुल के पास भीम आर्मी ने CAA और NRC का विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया. वहीं, ऋषि कुल ग्राउंड में बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों ने मिलकर CAA और NRC के समर्थन में एक रैली का आयोजन किया. रामनगर में भी जिला महामंत्री राकेश नैनवाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन विधेयक कानून के विरोध में चल रहे प्रदर्शन के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया.
काशीपुर के कर्बला मैदान में CAA के विरोध में उतरे सैकड़ों लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए एडीएम जगदीश कांडपाल को ज्ञापन सौंपा. भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पुलिस प्रशासन की टीम ने शहर को छावनी में तब्दील कर दिया. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंगा नियंत्रण की एक गाड़ी के अलावा 4 एसओ, 10 दरोगा, 30 एचसीपी, 30 कांस्टेबल और 10 महिला कांस्टेबल के अलावा क्यूआरटी की दो टीमें, फायर यूनिट, 5 प्लाटून पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं. इसके अलावा सादी वर्दी में स्पेशल इंटेलिजेंस तथा लोकल इंटेलिजेंस यूनिट के जवान भी महत्वपूर्ण स्थानों पर मुस्तैद नजर आए.
वहीं हरिद्वार में धारा 144 के बावजूद भीम आर्मी ने CAA और NRC का विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया. साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा. वहीं, बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों ने मिलकर CAA और NRC के समर्थन में रैली का आयोजन किया और एडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए भारत सरकार के इस फैसले का स्वागत किया.
ये भी पढ़े:नागरिकता संशोधन कानून पर मोदी सरकार मांगे माफी: कांग्रेस