उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर के प्रो. राजीव आहूजा बने IIT रोपड़ के निदेशक - kashipur latest news

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने काशीपुर के एक प्रोफेसर राजीव आहूजा को आईआईटी रोपड़ (पंजाब) का नया निदेशक नियुक्त किया है.

kashipur news
kashipur news

By

Published : Jan 12, 2021, 10:43 PM IST

Updated : Jan 13, 2021, 12:12 PM IST

काशीपुर:शहर के प्रोफेसर राजीव आहूजा को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आईआईटी रोपड़ (पंजाब) का नया निदेशक नियुक्त किया है. प्रोफेसर आहूजा मार्च में निदेशक आईआईटी रोपड़ के तौर पर ज्वॉइन करेंगे. वह प्रभारी प्रोफेसर सरित दास से कार्यभार ग्रहण करेंगे.

मूलतः हरिद्वार के ज्वालापुर के रहने वाले राजीव आहूजा वर्ष 1992 में स्वीडन चले गए थे. जहां वह स्वीडन की उपशाला यूनिवर्सिटी में भौतिकी और खगोल विज्ञान विभाग में प्रोफ़ेसर हैं और इन दिनों घर काशीपुर आए हुए हैं. वर्ष 1994 में उनका विवाह काशीपुर की रहने वाली स्नेहा के साथ हुआ.

काशीपुर के प्रो. राजीव आहूजा बने IIT रोपड़ के निदेशक.

ईटीवी भारत से बातचीत में प्रो. राजीव ने कहा कि उन्होंने पीएचडी और मास्टर डिग्री आईआईटी रुड़की से की है. इसके बाद उन्होंने उपशाला यूनिवर्सिटी स्वीडन में पोस्ट डाक्टोरल के रूप में प्रवेश लिया और 2007 में उपशाला यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बने. प्रो. आहूजा ने बताया कि उपशाला दुनिया की शीर्ष 100 यूनिवर्सिटी में शामिल है. प्रो. आहूजा भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में एक प्रसिद्ध वैज्ञानिक हैं. उन्हें स्वीडन में 50 वैज्ञानिकों और दुनिया के शीर्ष 500 वैज्ञानिकों में अप्लाइड फिजिक्स क्षेत्र में स्थान दिया गया है.

पढ़ेंः बदरीनाथ-केदारनाथ के लिए 44 करोड़ में बनेगी रेलवे लाइन, बोर्ड को भेजी गई DPR

प्रो. आहूजा के देश-दुनिया के पत्रिकाओं में 950 से शोध प्रकाशित हो चुके हैं. उन्हें स्कॉटहोम के रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज में वलमार्क पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। यह पुरस्कार स्वीडन के राजा द्वारा हर साल युवा वैज्ञानिकों को दिया जाता है. उन्हें आईआईटी इंदौर में शैक्षणिक और अनुसंधान सहयोग के प्रोत्साहन के लिए योजना में शामिल किया गया.

प्रोफेसर आहूजा की पत्नी स्नेह ने भी पीएचडी इम्यूनोलाजी केजीएमसी, लखनऊ से की हैं. उनकी दो बेटियां आकांक्षा और ईशा एमबीबीएस कर रही हैं. ईटीवी भारत से उन्होंने कहा कि उनके अनुभव का लाभ आगामी समय में आईआईटी रोपड़ के छात्र-छात्राओं को जरूर मिलेगा। और उनका लक्ष्य है कि आईआईटी रोपड़ को देश में एक अच्छा मुकाम हासिल करवा सकें.

Last Updated : Jan 13, 2021, 12:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details