काशीपुर:शहर के प्रोफेसर राजीव आहूजा को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आईआईटी रोपड़ (पंजाब) का नया निदेशक नियुक्त किया है. प्रोफेसर आहूजा मार्च में निदेशक आईआईटी रोपड़ के तौर पर ज्वॉइन करेंगे. वह प्रभारी प्रोफेसर सरित दास से कार्यभार ग्रहण करेंगे.
मूलतः हरिद्वार के ज्वालापुर के रहने वाले राजीव आहूजा वर्ष 1992 में स्वीडन चले गए थे. जहां वह स्वीडन की उपशाला यूनिवर्सिटी में भौतिकी और खगोल विज्ञान विभाग में प्रोफ़ेसर हैं और इन दिनों घर काशीपुर आए हुए हैं. वर्ष 1994 में उनका विवाह काशीपुर की रहने वाली स्नेहा के साथ हुआ.
ईटीवी भारत से बातचीत में प्रो. राजीव ने कहा कि उन्होंने पीएचडी और मास्टर डिग्री आईआईटी रुड़की से की है. इसके बाद उन्होंने उपशाला यूनिवर्सिटी स्वीडन में पोस्ट डाक्टोरल के रूप में प्रवेश लिया और 2007 में उपशाला यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बने. प्रो. आहूजा ने बताया कि उपशाला दुनिया की शीर्ष 100 यूनिवर्सिटी में शामिल है. प्रो. आहूजा भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में एक प्रसिद्ध वैज्ञानिक हैं. उन्हें स्वीडन में 50 वैज्ञानिकों और दुनिया के शीर्ष 500 वैज्ञानिकों में अप्लाइड फिजिक्स क्षेत्र में स्थान दिया गया है.