काशीपुर/लक्सरःमुस्लिम समाज के पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब की यौमे पैदाईश का पर्व बारावफात के रूप में बड़े ही धूमधाम और हकीकत के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों के साथ ही काशीपुर में जुलूस ए मोहम्मदी का आयोजन किया गया. जिसमें मुस्लिम समाज के लोगों में खासा उत्साह देखा गया. वहीं, पूर्व सीएम हरीश रावत ने प्रदेशवासियों को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद दी.
बता दें कि इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, रजब माह के 12 रबीउल अव्वल को पैगंबर मुहम्मद साहब के जन्म हुआ था. मुस्लिम समाज की ओर से पैगंबर मुहम्मद साहब के जन्मदिन को जश्ने ईद मिलादुन्नबी के रूप में मनाते हैं. काशीपुर में भी पैगंबर मुहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर बड़ी धूमधाम के साथ ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मनाया गया. साथ ही इस मौके पर शहर में जुलूस ए मोहम्मदी का आयोजन किया गया.
बारावफात के मौके पर शहर में जुलूस-ए-मोहम्मदी जुलूस निकाला गया. इस मौके पर जुलूस-ए-मोहम्मदी पहले मोहल्ला बांस फोडान में एकत्र हुआ. जहां से शुरू होकर मुरादाबाद रोड, रेलवे स्टेशन रोड, महाराणा प्रताप चौक, रोड, नगर निगम रोड, मेन बाजार होते हुए वापस मोहल्ला अल्ली खां पहुंचकर समाप्त हुआ. जुलूस में मक्का मदीना की झांकी के अलावा अल्लाह की याद में उनके जायरीन झूमते नजर आए.
ये भी पढ़ेंःआखिर कुर्बानी या त्याग का फलसफा क्या है?
इस जुलूस में जगह-जगह सबीले और तबर्रुक बांटा गया. हैरतअंगेज करतब भी देखने को मिले. जुलूस में लकड़ी पर मुस्लिम नक्शे बनाकर निकाले गए. जिसमें खान-ए-काबा, मक्का मदीना की झांकी, मस्जिद चांद तारे का नक्शा देखने को मिला. जुलूस में सबसे आगे सऊदी अरबिया लिबास पहने लोग घोड़े और ऊंट पर सवार नजर आए. इस मौके पर मौलानाओं ने नबी की शान में नातें पढ़ीं.