काशीपुरः बीते साल की तरह इस बार भी कोविड गाइडलाइन के तहत मां मनसा देवी की शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा केवल मां का डोला और कमेटी की दो झांकियों के साथ निकली. वहीं, शोभायात्रा में ढोल नगाड़ों की थाप और डीजे पर भक्त झूमते दिखाई दिए.
बता दें कि इस बार मां मनसा देवी मंदिर जीर्णोद्धार समिति के बैनर तले मां की 49वीं विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया जाना था, लेकिन कोविड की गाइडलाइन ने मां मनसा देवी शोभायात्रा के स्वरूप को बीते साल से बदलकर रख दिया. बीते साल की तरह इस बार भी मां की शोभायात्रा का स्वरूप विशाल न होकर सूक्ष्म ही रखा गया. राज्य सरकार के गाइडलाइन के कारण मां मनसा देवी की शोभायात्रा में इस बार केवल मां का डोला, डीजे और दो झांकी नजर आए. केवल डोले के साथ 200 लोग ही जा सके.
मां मनसा देवी की शोभायात्रा. ये भी पढ़ेंःइस मंदिर में है अद्भुत-अलौकिक शक्तियों का भंडार, NASA के वैज्ञानिक भी हैं हैरान
मोहल्ला लाहौरियान में स्थित मां मनसा देवी मंदिर में सुबह धार्मिक अनुष्ठान किया गया. दोपहर बाद पूजा अर्चना के साथ ही मां का डोला शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ चामुंडा मंदिर पहुंचा. वहां पूजा अर्चना के बाद वापस मां मनसा देवी मंदिर पहुंचा. कोरोना संक्रमण के चलते लगातार दूसरे साल भी शोभायात्रा में राज्य के अलावा अन्य प्रदेशों से आने वाली मनमोहक झाकियां शामिल नहीं हुई.
मां मनसा देवी मंदिर/शिव मंदिर समिति के प्रबंधक विकास शर्मा खुट्टू और राजेंद्र माहेश्वरी ने बताया कि शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि पर शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया गया. समिति की ओर से शोभायात्रा के लिए दो सौ वॉलिंटियर को कार्ड जारी किया गया. इसके अलावा इस साल शोभायात्रा में चार घोड़े पर सवार झंडा लिए युवक, मां भगवती का झंडा लिए युवक, गणेश जी, पंचमुखी हनुमान जी की झांकी शामिल रही. वहीं, खालसा फाउंडेशन की टीम ने सैनिटाइजर की सेवा दी.