गदरपुर: प्रदेश के निजी स्कूलों की मनमानी आये दिन बढ़ती जा रही है. स्कूल मनमाने तरीके से फीस वसूलने के बाद अब छात्रों की जान से भी खिलवाड़ करने लगे हैं. स्कूल छोटे छात्रों को लाने के लिए ई-रिक्शे का इस्तेमाल कर रहे हैं. जिसमें क्षमता से अधिक बच्चों को लादकर स्कूल तक पहुंचाया जा रहा है. जो कि कभी भी किसी बड़े हादसे की वजह बन सकता है. बावजूद इसके प्रशासन इस गंभीर मामले पर मौन है.
उधम सिंह नगर के दिनेशपुर में बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. यहां बच्चों को स्कूल तक लाने और उन्हें छोड़ने के लिए ई-रिक्शा का प्रयोग किया जा रहा है. जिसमें ई-रिक्शा चालक 15-20 बच्चों को एक साथ बैठाकर खुलेआम सड़कों पर दौड़ता नजर आ रहे हैं. जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. शिक्षा विभाग के आदेशों के बाद भी स्कूल संचालक लगातार नियमों को ताक पर रखकर इस तरह के प्रयोग कर रहे हैं जो कि बच्चों की जान के साथ किसी खिलवाड़ से कम नजर नहीं आता है.