उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में स्कूल संचालक ने दिखाया रौद्र रूप, परिवहन अधिकारी से की हाथापाई, सीज गाड़ी भी ले गया - परिवहन विभाग रुद्रपुर न्यूज

रुद्रपुर में लगभग आधा दर्जन समर्थकों के साथ पहुंचे एक स्कूल संचालक प्रमोद गंगवार ने एआरटीओ संदीप सैनी से अभद्रता और गाली गलौज की. इसके बाद स्कूल संचालक और उनके समर्थकों ने एआरटीओ द्वारा सीज किए गए वाहन को जबरन एआरटीओ के कब्जे से छुड़ा लिया.

स्कूल संचालक ने की परिवहन अधिकारी से हाथापाई

By

Published : Aug 8, 2019, 9:07 PM IST

Updated : Aug 8, 2019, 10:46 PM IST

रुद्रपुर:जिले में प्राइवेट स्कूल संचालकों के हौसले इतने बुलंद हो गये हैं कि वे अब सरकारी अधिकारियों के साथ दबंगई पर उतर आये हैं. रुद्रपुर में निजी स्कूल संचालक और उसके समर्थकों द्वारा परिवहन विभाग के अधिकारियों से अभद्रता करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

परिवहन अधिकारी से हाथापाई

दरअसल, बीते बुधवार को परिवहन विभाग की टीम द्वारा स्कूली बसों पर कार्रवाई की जा रही थी. इस दौरान बच्चों से भरी एक वैन को रोका गया. पूछताछ में मालूम चला कि एक प्राइवेट गाड़ी को टैक्सी के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसके बाद एआरटीओ द्वारा वाहन को सीज कर दिया गया.

पढ़ें-जाम से निजात दिलाने की पहल, लागू हुआ लेफ्ट टर्न और यू टर्न प्लान

इस दौरान चालक ने प्रदीप गंगवार को मौके पर बुला लिया. वहीं मौके पर लगभग आधा दर्जन समर्थकों के साथ पहुंचे वाहन मालिक प्रमोद गंगवार ने एआरटीओ संदीप सैनी से अभद्रता और गाली गलौज शुरू कर दी. इसके बाद स्कूल संचालक और उनके समर्थकों ने एआरटीओ द्वारा सीज किए गए वाहन को जबरन एआरटीओ के कब्जे से छुड़ा लिया.

इस घटना के बाद एआरटीओ द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए मामले में आरोपियों को खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई. जिसके बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.

Last Updated : Aug 8, 2019, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details