उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में निजी स्कूल के अकाउंटेंट की मौत - रुद्रपुर हिंदी समाचार

निजी स्कूल के अकाउंटेंट की सड़क हादसे में मौत हो गई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

rudrapur
सड़क हादसे में निजी स्कूल के एकाउंटेंट की मौत

By

Published : Apr 3, 2021, 10:47 PM IST

रुद्रपुर: एक निजी स्कूल का अकाउंटेंट बाइक से किसी काम से स्कूल से किच्छा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल जा रहा था. तभी एक वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर मृतक के परिजनों को सुपुर्द कर दिया. साथ ही आगे की पड़ताल शुरू कर दी है.

दरअसल रुद्रपुर के जेसीज पब्लिक स्कूल का अकाउंटेंट अनमोल अपनी बाइक से किसी काम से स्कूल से किच्छा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल जा रहा था. इसी दौरान राधा स्वामी सत्संग भवन के सामने विपरीत दिशा में आ रहे एक वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. अनमोल घायल अवस्था मे खुद ही जिला अस्पताल पहुंचा, लेकिन उसकी हालत को देख डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें: महाकुंभ: हरिद्वार पहुंचे शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती, कहा- अब सरकारी आदेश पर चलता है कोरोना

उसको हायर सेंटर ले ही जाया जा रहा था कि अचानक उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details