उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Haath Se Haath Jodo: प्रीतम सिंह बोले- सपने की तरह गायब हुए अच्छे दिन, भर्ती घोटाले पर यशपाल आर्य बरसे - रुद्रपुर ताजा खबर

उधम सिंह नगर के रुद्रपुर और काशीपुर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य व प्रीतम सिंह ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला. दोनों नेताओं ने उत्तराखंड में भर्ती घोटालों पर सरकार को जमकर कोसा. साथ ही भर्ती घोटालों की जांच सीबीआई से कराने की मांग की. वहीं, आम बजट को निराशाजनक भी करार दिया.

Yashpal Arya reached Rudrapur
रुद्रपुर में यशपाल आर्य

By

Published : Feb 5, 2023, 10:42 AM IST

चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने सरकार पर बोला हमला

रुद्रपुर/काशीपुरःनेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने रुद्रपुर पहुंचकर कार्यकर्ताओं संग बैठक की. इस दौरान हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर भी चर्चा की गई. उधर, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के काशीपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. उन्होंने भर्ती घोटाले से अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरा. प्रीतम का कहना है कि सरकार में जनता के अच्छे दिन सपने की तरह गायब हो गए हैं.

रुद्रपुर में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि कांग्रेस सरकार की विफलताओं को जनता तक पहुंचाने के लिए हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकाल रही है. इसके माध्यम से कांग्रेस बूथ स्तर पर घर-घर जाकर बीजेपी सरकार की विफलता और राहुल गांधी के संदेश को लोगों तक पहुंचाने का काम करेगी. यह अभियान 28 फरवरी तक चलेगा. इसके अलावा यशपाल आर्य ने जेई, ऐई भर्ती घोटाले पर सरकार को भी घेरा. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी के काले कारनामे लगातार उजागर हो रहे हैं. घोटाले में जिन लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, उनके सीधे संबंध सरकार में बैठे लोगों और नौकरशाहों से है. ऐसे में इन घोटालों की सीबीआई जांच होनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंःहरिद्वार में कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर, हरदा ने युवाओं को पढ़ाया राजनीति का पाठ

प्रीतम सिंह ने बीजेपी को घेराःपूर्व नेता प्रतिपक्ष व चकराता विधायक प्रीतम सिंह भी काशीपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जिसमें आगामी निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाए जाने को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान प्रीतम सिंह ने आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने जो बजट पेश किया है. उसमें प्रीतम सिंह की संतुष्टि की बात नहीं है, बल्कि जनता की संतुष्टि की बात है. बजट में महंगाई कम होती नहीं दिखाई दे रही है. किसानों की आय दोगुनी, बेरोजगारी दूर करने के लिए बजट में किसी तरह की व्यवस्था नहीं है.

यह बजट घोर निराशा वाला है. देश के प्रत्येक वर्ग के नागरिक को छलने का काम इस बजट के माध्यम से किया गया है. उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिन राज्य में 2023 में भी चुनाव होने हैं, वहां पैकेज की घोषणा कर दी गई है. उन्होंने कहा कि आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी गंभीर है. बीते साल 2022 में जनता ने प्रचंड बहुमत से बीजेपी की सरकार बनाने का कार्य किया है, लेकिन इस सरकार में जमकर घोटाले भी हुए.

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में बेरोजगारों को रोजगार देने की बात हुई थी, लेकिन भर्ती घोटाला कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया. यूकेएसएसएससी के साथ यूकेपीएससी की भर्तियों में जिस तरह से भ्रष्टाचार हुआ है, वो सबके सामने है. इसलिए कांग्रेस भर्ती घोटालों की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रही है. क्योंकि, सरकार मामले पर सीबीआई जांच से बच रही है. जबकि, जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार नहीं है, वहां सरकार सीबीआई और ईडी के माध्यम से जांच करवा रही है.
ये भी पढ़ेंःसड़क छाप गुंडे की तरह बयान देते हैं गणेश जोशी- प्रीतम सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details