रुद्रपुर: मेडिकल कॉलेज में बनाये गए कोविड 19 सेंटर से 25-26 सितंबर की रात फरार हुए सजायाफ्ता आरोपी को पुलिस 3 महीने बाद भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है. पुलिस भी मान रही की आरोपी पड़ोसी देश नेपाल भाग गया है. अब जिला पुलिस नेपाल पुलिस से सम्पर्क कर नेपाल में दबिश देने की तैयारी कर रही है. कोविड-19 से फरार हुए कैदी पर एसएसपी उधम सिंह नगर ने एक हजार रुपये का इनाम भी रखा है.
बता दें कोरोना काल में सितारगंज सेंटर जेल से कोरोना पॉजिटिव पाए गए कैदियों को रुद्रपुर के मेडिकल कॉलेज में बनाए गए कोविड-19 में भर्ती कराया गया था. जिसमें 26 सितंबर की देर रात बाथरूम की ग्रिल तोड़कर सजायाफ्ता 3 कैदी फरार हो गए थे.
पढ़ें-उत्तराखंडः 31 जनवरी तक बढ़ाई गई अनलॉक गाइडलाइन, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का भी हवाला
इन कैदियों में उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाल आनंद कुमार, अल्मोड़ा का गौरव और एक तीसरा कैदी देवेंद्र धानुक जो मूलरूप से नेपाल का रहने वाला था फरार हो गये थे. आनंद और गौरव हत्या के मामले में सजा काट रहे थे, जबकि देवेंद्र नारकोटिक्स एक्ट में 10 साल की सजा काट रहा था.