सितारगंज: संपूर्णानंद शिविर खुली जेल में एक बार फिर एक कैदी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. मृतक कैदी जीवन सिंह आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे थे. मृतक कैदी के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. विगत छह महीने में खुली जेल में कैदी की यह तीसरी मौत है.
उधमसिंह नगर जनपद के सितारगंज में स्थित संपूर्णानंद शिविर खुली जेल में कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है. पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले 42 साल के जीवन सिंह आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे.