उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: सितारगंज सेंट्रल जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे कैदी की मौत

केंद्रीय कारागार सितारगंज में उम्र कैद की सजा काट रहे रुद्रपुर के कैदी चंद्रमोहन की अचानक हालत बिगड़ गई. कारागार प्रशासन ने तुरंत ही कैदी को सितारगंज सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने कैदी को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

Central Jail Sitarganj
केंद्रीय कारागार सितारगंज

By

Published : Sep 13, 2022, 7:20 PM IST

सितारगंज:उधम सिंह नगर जनपद के केंद्रीय कारागार सितारगंज में उम्र कैद की सजा काट रहे कैदी की बीती देर शाम जेल में हालत काफी खराब हो गई थी. कैदी को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने कैदी को मृत घोषित कर दिया. आज मंगलवार को सितारगंज तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए खटीमा भेज दिया. पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा.

सितारगंज तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने बताया कि सितारगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि केंद्रीय कारागार सितारगंज में उम्र कैद की सजा काट रहे कैदी चंद्रमोहन पुत्र राधेश्याम (निवासी रमपुरा रुद्रपुर) की केंद्रीय कारागार में अचानक हालत काफी खराब हो गई थी. उन्हें सरकारी अस्पताल सितारगंज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उनको मृत घोषित कर दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा.

सेंट्रल जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे कैदी की मौत.
पढ़ें- सितारगंज सेंट्रल जेल में छापा, छिपाकर रखे गए 60 मोबाइल बरामद, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री का बड़ा बयान

सीएचसी सितारगंज के डॉ रविंद्र सिंह ने बताया कि केंद्रीय कारागार सितारगंज से एक कैदी को इलाज के लिए लाया गया था, मरीज आने से पहले ही मर चुका था. इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को देकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने से बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details