रुद्रपुर: खराब मौसम के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंच पाए. हालांकि, वो फोन के जरिये वहां मौजूद करीब एक लाख लोगों को संबोधित कर रहे हैं. पीएम की अनुपस्थिति में सीएम त्रिवेंद्र रावत ने सहकारी विभाग की 3340 करोड़ रुपये की योजनाओं का शुभारंभ किया.
मोबाइल से जनसभा को संबोधित कर रह हैं पीएम मोदी
फोन पर रैली की संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा यहां नहीं पहुंच पाने का उन्हें दु:ख है. खराब मौसम कारण उनका हेलीकॉप्टर नहीं उड़ पाया. जिस वजह से वो कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंच पाए है. इसी के साथ उन्होंने सहकारिता विभाग की 3340 करोड़ रुपये की राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना के लिए लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी पहाड़ में ही रहनी चाहिए.
पीएम मोदी की जनसभा के लिए मंच पर केंद्रीय मंत्री थावर चंद्र गहलोत, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, सांसद भगत सिंह कोश्यारी, सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के अलावा संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, सांसद राज्यलक्ष्मी शाह, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, अरविंद पांडेय, यशपाल आर्य, हरक सिंह रावत, रेखा आर्य आदि मौजदू हैं.
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तीन किसानों और दो महिलाओं को बांटे ब्याजमुक्त ऋण के चेक. दोपहर दो बजे के बाद बारिश रुक गई थी. जिसके बाद फिर प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी है. भारी संख्या में बीजेपी समर्थक पीएम मोदी की रैली में हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं. बता दें कि रुद्रपुर में विजयी शंखनाद रैली को संबोधित करने के लिए पीएम मोदी सुबह 8 बजे वायु सेना के विशोष विमान से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे थे, लेकिन मौसम खराब होने के कारण उन्हें करीब चार घंटे तक एयरपोर्ट के अंदर स्थित स्टेट गेस्ट हाउस में रुके रहे. इसके बाद वो MI-17 हेलीकाप्टर से कालागढ़ पहुंचे. यहां से वो नाव के जरिए रामगंगा नदी से जिम कार्बेट पार्क के ढिकाला जोन पहुंचे. यहां पर पीएम मोदी टाइगर फाउंडेशन के कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं.