काशीपुर: काशीपुर मीडिया सेन्टर के अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह सेठी ने एम्स की ओपीडी काशीपुर में खोले जाने की वकालत की है. जिसके लिए उन्होंने पीएम मोदी, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री और सीएम तीरथ सिंह रावत के साथ ही लोकसभा सांसद अजय भट्ट, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, काशीपुर विधायक और बीजेपी जिलाध्यक्ष को पत्र लिखा है.
पत्र में दिलप्रीत सिंह सेठी द्वारा अवगत कराया गया है कि हल्द्वानी में सुशीला तिवारी अस्पताल होने के साथ ही स्वास्थ्य संबंधी तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं. इसी तरह रुद्रपुर में भी मेडिकल कॉलेज है. इसके अलावा रुद्रपुर-किच्छा के बीच भी मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन है, जोकि 6 महीने के भीतर बनकर तैयार हो जायेगा. इससे रुद्रपुर और हल्द्वानी क्षेत्र में पहले के मुकाबले कहीं अधिक स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को सुलभता से उपलब्ध होगी. लेकिन काशीपुर में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है.
ये भी पढ़ें: कुमाऊं विवि शिक्षक संघ ने रानीबाग HMT फैक्ट्री में AIIMS खोलने की उठाई मांग