उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष का ऐलान, कोर्ट में फ्री में करेंगे किसानों की पैरवी - लक्सर न्यूज

बीते दिनों कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में हिस्सा लेने जा रहे किसानों की बाजपुर में पुलिस के साथ झड़प हो गई थी. इस दौरान कुछ किसानों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था.

Kashipur
काशीपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष

By

Published : Dec 31, 2020, 8:16 PM IST

काशीपुर/लक्सर: काशीपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष इंदर सिंह ने घोषणा की है कि बीते दिनों बाजपुर में किसानों पर पुलिस ने जो मुकदमें दर्ज किया है, उनकी पैरवी के मुफ्त में करेंगे. इसके लिए 12 वकीलों का एक पैनल भी बनाया जाएगा. इसको लेकर गुरुवार को उन्होंने एक प्रेस वार्ता भी की है.

काशीपुर से दिल्ली पहुंचा कांग्रेसियों का दल.

इस दौरान उन्होंने साफ किया है कि किसी राजनीतिक पार्टी या बार एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों से इसका सरोकार नहीं है. वह स्वयं किसान हैं, वकालत के साथ-साथ वह खेती किसानी भी करते हैं. केंद्र सरकार जो कानून किसानों पर थोपने की कोशिश कर रही है, वह सभी कानून किसानों के खिलाफ हैं. भाजपा पहले भी जमीदारी विनाश और भूमि सुधार अधिनियम लेकर आई थी. उस दौरान किसानों से उनकी जमीन छीनकर सिर्फ साढ़े बारह एकड़ जमीन एक किसान को दी गई थी. इसके बाद पूंजीवाद विनाश अधिनियम और आर्थिक सुधार कानून भी लाया जाना था, लेकिन पूंजीपतियों को मदद देने के लिए भाजपा वह कानून लेकर नहीं आई. जिस कारण पूंजीपति अमीर के अमीर ही बने रहे, लेकिन किसान गरीब हो गए.

लक्सर पहुंचे किसान आयोग के अध्यक्ष .

पढ़ें-रेलवे स्टेशन का गेट बंद होने के विरोध में धरने पर हरिद्वार मेयर, सामने है पति का होटल

उन्होंने कहा कि किसानों के खिलाफ जो फर्जी केस दर्ज हुए हैं. उसमें वह खुद किसानों को मुफ्त में कानूनी सहायता देंगे. साथ ही एडवोकेट अब्दुल सलीम, संदीप सहगल, शैलेंद्र मिश्रा, उमेश जोशी, भूदेव, रहमत अली, अवतार सिंह, सुंदर पाल, राकेश आदि कुल 12 अधिवक्ताओं का पैनल मुफ्त में किसानों की अदालत में पैरवी करेंगे. किसानों को न्याय दिलाने के लिए बिना कोई फीस लिए वह अदालत में खड़े होंगे.

बता दें कि बीते दिनों कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में हिस्सा लेने जा रहे किसानों की बाजपुर में पुलिस के साथ झड़प हो गई थी. इस दौरान कुछ किसानों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था.

काशीपुर से कांग्रेसियों का एक दल दिल्ली पहुंचा

काशीपुर से कांग्रेस नेता मुक्ता सिंह के नेतृत्व में कई कांग्रेसी किसान आंदोलन का समर्थन करने दिल्ली के गाजीपुर बार्डर पहुंचे है, जहां उन्होंने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मुक्ता सिंह ने कहा कि कांग्रेस किसी भी कीमत पर किसानों का शोषण नहीं होने देगी.

लक्सर: किसान आयोग के अध्यक्ष ने किसानों की समस्याये सुनी

गुरुवार को लक्सर पहुंचे किसान आयोग के अध्यक्ष राकेश राजपूत का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने सहायक गन्ना आयुक्त शैलेन्द्र सिंह के साथ शुगर मिल का निरीक्षण कर किसानों की समस्याएं सुनीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details