काशीपुर:उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. जिसके चलते पूर्व में बने बोर्ड परीक्षा केंद्र में चल रहे राहत शिविर को स्थानांतरण करने की प्रक्रिया तेज हो गई है. कोरोना वायरस के चलते बोर्ड परीक्षाओं को बीच में रोक दिया गया था. यही कारण है कि परीक्षा पूरी न होने के कारण हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं का परीक्षाफल घोषित नहीं हो पाया है.
बता दें कि, परीक्षाओं को पुनः शुरू कराने के लिए उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने अधिकारियों को निर्देशित किया था. जिसके चलते पूर्व में काशीपुर के गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज में बने राहत शिविर को राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुदामालाल में स्थानांतरित करने की कवायद की जा रही है. प्रदेश सरकार ने सीबीएसई की तर्ज पर उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की शेष परीक्षाओं को जल्द कराएगी.