उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तैयारियां जारी - latest board exam news kashipur

उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तैयारियां जारी हैं. जिसके चलते पूर्व में काशीपुर के गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज में बने राहत शिविर को राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुदामालाल में स्थानांतरित करने की कवायद की जा रही है.

image
उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तैयारियां शुरू

By

Published : May 28, 2020, 4:48 PM IST

काशीपुर:उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. जिसके चलते पूर्व में बने बोर्ड परीक्षा केंद्र में चल रहे राहत शिविर को स्थानांतरण करने की प्रक्रिया तेज हो गई है. कोरोना वायरस के चलते बोर्ड परीक्षाओं को बीच में रोक दिया गया था. यही कारण है कि परीक्षा पूरी न होने के कारण हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं का परीक्षाफल घोषित नहीं हो पाया है.

बता दें कि, परीक्षाओं को पुनः शुरू कराने के लिए उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने अधिकारियों को निर्देशित किया था. जिसके चलते पूर्व में काशीपुर के गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज में बने राहत शिविर को राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुदामालाल में स्थानांतरित करने की कवायद की जा रही है. प्रदेश सरकार ने सीबीएसई की तर्ज पर उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की शेष परीक्षाओं को जल्द कराएगी.

बोर्ड परीक्षाओं को लेकर चल रहीं तैयारियां.

पढ़ें-नेपाल में फंसे 586 भारतीयों की होगी घर वापसी, बनबसा के रास्ते आएंगे भारत

स्थानांतरण की जानकारी देते हुए राहत शिविर के प्रभारी अजय कौशिक ने बताया कि वर्तमान में राहत शिविर में दो बांग्लादेश और 9 नागालैंड के प्रवासी रह रहे हैं, जिन्हें 31 मई से पहले नए राहत शिविर में स्थानांतरित कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details