उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM के भव्य स्वागत की तैयारियां पूरी, BJP के झंडों और बैनरों से सजा खटीमा

24 जुलाई को सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा पहुंच रहे हैं. उनके भव्य स्वागत के लिए पूरे नगर को भाजपा के झंडों और बैनरों से सजाया गया है. वहीं, उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

khatima
CM के भव्य स्वागत को लेकर पूरी हुई तैयारियां

By

Published : Jul 23, 2021, 8:52 PM IST

खटीमा: मुख्यमंत्री बनने के बाद 24 जुलाई को प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी अपनी विधानसभा खटीमा का पहला दौरा करेंगे. उनके प्रथम आगमन पर भाजपा कार्यकर्ता उनके भव्य स्वागत के लिए तैयारियां में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. ऐसे में नगर भर में जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए हैं. वही पूरा शहर भाजपा के झंडों और बैनरों से सजा हुआ है.

खटीमा में सीएम के आगमन को लेकर आसमान में स्वागत बैलून भी लगाया गया है. भाजपा कार्यकर्ता और क्षेत्रीय जनता प्रदेश के सीएम और खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी के स्वागत को लेकर बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं. सीएम के स्वागत की तैयारियों को लेकर नगर मंडल अध्यक्ष सतीश गोयल का कहना है कि राज्य आंदोलन की भूमि से प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर धामी को भाजपा आलाकमान द्वारा अवसर दिया गया है जो कि राज्य आंदोलनकारियों के शहीदों का सच्चा सम्मान है.

ये भी पढ़ें: हारे सिपाहियों पर जीत का दांव लगाती कांग्रेस, सबको साधने की कोशिश कितनी होगी कामयाब?

बताया जा रहा है कि 24 जुलाई को सीएम धामी सड़क मार्ग से रुद्रपुर से होते हुए किच्छा, सितारगंज और नानकमत्त्ता से झनकट होते हुए दोपहर 3 बजे खटीमा पहुंचेंगे. सीएम धामी का रैली की रैली जहां-जहां जाएगी, वहां-वहां लोग उनका भव्य स्वागत करेंगे. वहीं, SDM निर्मला बिष्ट ने कहा कि सीएम के आगमन को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी हो गई हैं. साथ ही पुलिस प्रशासन की ओर से उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details