खटीमा: चंपावत विधानसभा के उपचुनाव की 3 जून को मतगणना होगी. मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी ली गई है. मतगणना के लिए 12 टेबल लगाई गई हैं. 13 राउंड में मतगणना पूरी कर ली जाएगी.
चंपावत विधानसभा उपचुनाव के लिए 31 मई को मतदान हुआ था. जिसकी कल 3 जून को चंपावत के गौरल चौड़ मैदान में मतगणना होगी. मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. मतगणना के लिए कर्मचारियों को पूर्व में ट्रेनिंग दी जा चुकी है. वहीं, ट्रेनिंग का दूसरा सत्र आज विकास भवन में जारी है.
चंपावत उपचुनाव के लिए कल होगी मतगणना पढ़ें-लक्सर: 10 साल पहले बाउंस हुआ 2 लाख का चेक, अब देने होंगे साढ़े 3 लाख रुपये, जेल भी होगी
चंपावत जिलाधिकारी नरेंद्र भंडारी ने बताया मतगणना को लेकर पूरी तैयारियां की जा चुकी हैं. 3 जून को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. मतगणना के लिए 12 टीमें लगाई गई हैं. 13 चरणों में मतगणना पूरी होगी. मतगणना निष्पक्ष व समय से पूरी हो इसके लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं.
पढ़ें-बिहार की महिला के साथ 60 हजार की ठगी, चारधाम के लिए ऑनलाइन बुक की थी गाड़ी
बता दें कि चंपावत विधानसभा उपचुनाव में मंगलवार को करीब 64 फीसदी मतदान हुआ. जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कांग्रेस उम्मीदवार निर्मला गहतोड़ी के बीच सीधा मुकाबला है. चंपावत जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, चंपावत विधानसभा सीट पर कुल 151 मतदान केद्रों पर वोटिंग हुई. चंपावत उपचुनाव मतगणना को ध्यान में रखते हुए बदला गया यातायात रूट कल दिनांक 03.06.22 को मतगणना के अवसर पर चम्पावत में यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार से रहेगी
रुट डाइवर्जन
- पिथौरागढ़, लोहाघाट क्षेत्र से टनकपुर को जाने वाले भार वाहन लोहाघाट-खेतीखान-ललुवापान-वनलेख मार्ग से टनकपुर जाएंगे.
- लोहाघाट क्षेत्र से हल्द्वानी जाने वाले वाहन देवीधुरा-वालिक मार्ग से हल्द्वानी को जाएंगे.
- पिथौरागढ़- लोहाघाट क्षेत्र से टनकपुर जाने वाले छोटे वाहन जीआईसी तिराहा चंपावत से एफसीआई गोदाम होते हुए कापड़ी तिराहा पुलिस लाइन मार्ग से टनकपुर को जाएंगे.
- टनकपुर से पिथौरागढ़ को जाने वाले भार वाहन बनलेख-ललुवापानी-खेतीखान-लोहाघाट मार्ग से पिथौरागढ़ को जाएंगे.
- टनकपुर से पिथौरागढ़ को जाने वाले छोटे वाहन बनलेख-ललुवापानी-भैरवा तिराहा-छतार मार्ग से पिथौरागढ़ को जाएंगे.
- लोहाघाट क्षेत्र से मतगणना के परिपेक्ष्य में चम्पावत आने वाले प्राइवेट वाहनों की पार्किंग होटल सी हॉक के पास बने ग्राउंड में की जाएगी.
- टनकपुर क्षेत्र से मतगणना के परिपेक्ष्य में चम्पावत आने वाले प्राइवेट वाहनों की पार्किंग रोडवेज बस अड्डे में की जाएगी.
- मतगणना ड्यूटी में लगे सभी कर्मचारियों के वाहनों की पार्किंग गोरलचौड़ मैदान में की जाएगी.
- गोरलचौड़ से एफसीआई गोदाम तक मार्ग वनवे रहेगा जिसमें वाहन केवल गोरलचौड से एफसीआइ की तरफ जा सकेंगे.