उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कल काशीपुर दौरे पर रहेंगे सीएम धामी, प्रशासन ने तेज की तैयारियां - Chief Minister Pushkar Singh Dhami

CM Dhami Kashipur visit को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. कल सीएम धामी काशीपुर में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. साथ ही सीएम धामी कुमाऊं गढ़वाल चेंबर ऑफ कॉमर्स के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे

Etv Bharat
कल काशीपुर दौरे पर रहेंगे सीएम धामी

By

Published : Jul 21, 2023, 7:09 PM IST

काशीपुर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल काशीपुर दौरे पर रहेंगे. सीएम धामी के दौरे को लेकर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में उत्साह है. प्रशासनिक अमले ने भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पूरी तरह कमर कस ली है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी काशीपुर में कुमाऊं गढ़वाल चेंबर ऑफ कॉमर्स के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वे नगर निगम पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकानों की चाबी पात्रों को सौपेंगे.

नगर निगम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आगमन को लेकर आज नगर निगम की महापौर उषा चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेस की. जिसमें नगर आयुक्त विवेक राय तथा भाजपा के काशीपुर के जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा आदि मौजूद रहे. इस मौके पर नगर निगम महापौर उषा चौधरी ने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्रों को आवंटित मकानों की चाबी प्रदान करेंगे. जिन लोगों के पास भूमि तो है लेकिन उनके पास मकान बनाने के लिए पैसे नहीं हैं, ऐसे पात्र लोगों को मकान बनाने के लिए डेढ़ से दो लाख रुपये तक के चेक प्रदान किये जाएंगे.

पढे़ं-Forest Research Center ने की सिंबिडियम लैंसिफोलियम पुष्प की खोज, पश्चिमी हिमालय में पहली बार मिला ये आर्किड

इस मौके पर भाजपा काशीपुर के जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का काशीपुर से विशेष लगाव है. कल इसी के तहत पुष्कर सिंह धामी नगर निगम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को उनके घर की चाबी सौंपेगे. साथ ही विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

पढे़ं-पूर्व IAS रामविलास यादव पर चलेगा मनी लॉन्ड्रिंग का मुकदमा! स्पेशल कोर्ट PLMA ने लिया ED की शिकायत का संज्ञान

ABOUT THE AUTHOR

...view details