ऊधम सिंह नगर: जिले की किच्छा विधानसभा में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की तैयारयां जोरों पर हैं. शहर से लेकर गांवों के मंदिर पूरी तरह सज चुके हैं. वहीं, प्रशासन भी अपने स्तर पर भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को भव्य तरीके से मनाने जा रहा है.
पढ़ें:कृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा से आई मूर्तियों की भारी डिमांड, भक्त कर रहे हैं जमकर खरीदारी
किच्छा के प्रमुख मंदिरों में से एक श्री राधा-कृष्णा मंदिर में 1953 में भगवान श्री राधा-कृष्ण की मूर्ति स्थापित की गई थी. जिसके बाद से ही हर साल एक विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है. इस यात्रा में मनमोहक झांकियां भी प्रस्तुत की जाती हैं, जिसमें क्षेत्रीय कलाकारों के साथ बाहरी कलाकर भी हिस्सा लेते हैं.
श्री राधा कृष्ण मंदिर प्रबंधन कमेटी की तरफ से हर साल की तरह इस साल भी 21 अगस्त की शाम तीन बजे एक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी. जिसमें स्थानीय स्कूल, कॉलेज, कला केंद्रों के साथ-साथ हल्द्वानी, रुद्रपुर, मेरठ और दिल्ली से भी झांकियां आ रही है. जो की शोभायात्रा की शान में चार चांद लगा देंगी.