सितारगंज:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. बुधवार को स्थानीय संयुक्त प्रशासन की टीम ने मंडी परिषद को स्ट्रांग रूम और मतगणना के लिए चयनित किया. जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से बैलेट बॉक्स और मतगणना स्थल का जायजा लिया गया.
पढ़ें-राज्य सरकार को नैनीताल हाई कोर्ट से बड़ी राहत, पंचायत चुनाव में आरक्षण को चुनौती देने वाली याचिका खारिज
विकासखंड सितारगंज के समस्त अधिकारियों ने मतगणना के बाद बैलेट बॉक्स को रखने और मतगणना के लिए नगर की कृषि मंडी को चिन्हित किया. जिसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर मंडी का जायजा भी लिया गया. इस दौरान मंडी में स्थित सुरक्षा की दृष्टि से दुकानों की लंबाई-चौड़ाई और सुरक्षा व्यवस्था को भी देखा गया.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर स्थानीय संयुक्त टीम ने लिया जायजा. चुनाव अधिकारी सुभाष चंद्र गुप्ता का कहना है कि बैलट बॉक्स के लिए दस कमरों की आवश्यकता पड़ेगी और मतगणना के लिए भी स्थान चिह्नित किया गया है.