उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की हकीकत! सड़क हुई पानी-पानी तो नाव से गर्भवती को पहुंचाया अस्पताल, VIDEO वायरल - Disaster Management Department

बरसात के मौसम में राज्य सरकार आपदा प्रबंधन को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है. लेकिन राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन के दावों की पोल खटीमा में वायरल हो रहा एत वीडियो खोल रहा है. ये वीडियो उधम सिंह नगर जिले के खटीमा का है, जहां एक गर्भवती महिला के परिजन उसे नाव पर लेकर अस्पताल जा रहे हैं.

नाव की मदद से गर्भवती महिला को पहुंचाया गया अस्पताल.

By

Published : Jul 11, 2019, 6:20 PM IST

Updated : Jul 11, 2019, 7:59 PM IST

खटीमा: प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली किसी से छुपी नहीं है. दूर-दराज के इलाके अभी भी स्वास्थ्य सेवाओं से महरूम हैं. कभी कुसिर्यों पर बैठाकर मरीज को अस्पताल पहुंचाया जाता है, तो कहीं गर्भवती महिला सड़क किनारे बच्चे को जन्म दे देती है. इतना ही नहीं, कई बार ऐसे वीडियो वायरल होकर प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोलते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक गर्भवती महिला के परिजन उसे नाव से अस्पताल लेकर जा रहे हैं. ये वीडियो उधम सिंह नगर जिले के खटीमा का है.

नाव की मदद से गर्भवती महिला को पहुंचाया गया अस्पताल.

बरसात के मौसम में राज्य सरकार आपदा प्रबंधन को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है लेकिन राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन के दावों की पोल खटीमा में वायरल हो रहा वीडियो खोल रहा है. वायरल वीडियो में गर्भवती महिला के परिजन उसे नाव पर लेकर जा रहे हैं. मामला खटीमा का है, जहां पहली बरसात में ही सड़कों पर पानी भर गया. इस कारण गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाने के लिए परिजनों को नाव का सहारा लेना पड़ा.

पढ़ें-भारी बरसात के चलते शहर हुआ जलमग्न, इंदिरा हृदयेश के घर में घुसा पानी

वायरल हो रहे वीडियो ने राज्य सरकार की स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोल दी है. साथ ही बरसात के मौसम में आपदा प्रबंधन की तैयारियों की पोल भी खोलता है. मिली जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो खटीमा की बंगाली कॉलोनी का है. मामला दो दिन पुराना बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि गर्भवती महिला के परिजन उसे बंगाली कॉलोनी के मुख्य मार्ग तक नाव के सहारे लेकर आये, जिसके बाद गाड़ी के जरिए गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाया गया.

Last Updated : Jul 11, 2019, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details