रुद्रपुर: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में भयानक सड़क हादसे में गर्भवती महिला की मौत हो गई (Pregnant woman died). मृतक महिला का पति भी सड़क हादसे में घायल हुआ (road accident in Rudrapur) है. मृतका तीन महीने की गर्भवती थी (woman died in road accident). महिला हॉस्पिटल जा रही थी, तभी बीच रास्ते में ये हादसा हुआ.
जानकारी के मुताबिक यूपी के पीलीभीत का रहने वाला रवि कुमार, जो वर्तमान में रुद्रपुर में रहता है. वो गर्भवती पत्नी को बाइक पर लेकर पीलीभीत से रुद्रपुर आ रहा था. तभी बीच रास्ते में रुद्रपुर से पहले पुलभट्टा थाने क्षेत्र में बाइक सवार दंपति सड़क हादसे का शिकार हो गए.
पढ़ें-बदमाशों ने खेत में काम कर रहे किसान को उतारा मौत के घाट, हथियार लहराते हुए फरार
बताया जा रहा है कि सड़क पर घना कोहरा होने के कारण विजिबिलिटी काफी कम थी, तभी अचानक रवि का बाइक से नियंत्रण खो गया था और उसकी महिला बाइक से छिटक कर सड़क पर गिर गई. तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने सड़क पर पड़ी महिला को कुचल दिया. रवि अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए ही उसे रुद्रपुर लेकर आ रहा था.
हादसे के बाद आनन-फानन में महिला को किच्छा के सरकारी हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत धोषित कर दिया. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी हॉस्पिटल और घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने प्रत्यक्षर्शियों से पूरे मामले की जानकारी ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था. इस घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है. महिला की डेढ़ साल पहले ही रवि से शादी हुई थी. रवि सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करता है. इस हादसे के बाद से ही डंपर चालक फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.