उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क पर महिला ने बच्चे को जन्म दिया,अस्पताल प्रशासन में मचा हड़कंप - गर्भवती महिला ने दिया बच्चे को जन्म

किच्छा में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर सड़क पर एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया है. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने महिला को अस्पताल में भर्ती किया.

महिला ने बच्चे को सड़क पर दिया बच्चे को जन्म

By

Published : Aug 21, 2019, 11:03 AM IST

Updated : Aug 21, 2019, 7:42 PM IST

किच्छा:उधम सिंह नगर के किच्छा में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल इतना बुरा है कि एक महिला ने अस्पताल के बाहर सड़क पर बच्चे को जन्म दिया. मामले की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रशासन ने आनन-फानन में महिला को अस्पताल में भर्ती किया. गनीमत यह रही कि जच्चा-बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं.

सड़क पर महिला ने बच्चे को दिया जन्म.

सिरौली कला निवासी जाकिर ने बताया कि आज सुबह उनकी पत्नी को लेबरपेन शुरू हो गया, जिसके बाद वो 7 बजे के करीब 108 की मदद से सरदार बल्लभ भाई पटेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. जहां पर उसकी जांच रिर्पोट देखकर डॉक्टरों ने यह कहकर लौटा दिया कि उसे काला पीलिया है. इसलिए उसको किच्छा सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती नहीं किया जा सकता है.

जिसके बाद परिजनों से रूद्रपुर ले ही जा रहे थे कि अस्पताल के बाहर सड़क पर महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया. जैसे ही इस घटना की जानकारी अस्पताल प्रशासन को लगी तो आनन-फानन में जच्चा और बच्चा को अस्पताल में भर्ती कर उनका इलाज शुरू कर दिया.

पढ़ें- जल संस्थान कार्यालय पहुंचे डीएम का चढ़ा पारा, अफसरों की लगा दी क्लास

वहीं, इस मामले में किच्छा सीएचसी अधीक्षक हरीश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि सड़क पर बच्चा पैदा होने का मामला उनके संज्ञान में सामने आया है. उन्होंने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. अगर कोई भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 21, 2019, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details