किच्छा:उधम सिंह नगर के किच्छा में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल इतना बुरा है कि एक महिला ने अस्पताल के बाहर सड़क पर बच्चे को जन्म दिया. मामले की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रशासन ने आनन-फानन में महिला को अस्पताल में भर्ती किया. गनीमत यह रही कि जच्चा-बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं.
सिरौली कला निवासी जाकिर ने बताया कि आज सुबह उनकी पत्नी को लेबरपेन शुरू हो गया, जिसके बाद वो 7 बजे के करीब 108 की मदद से सरदार बल्लभ भाई पटेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. जहां पर उसकी जांच रिर्पोट देखकर डॉक्टरों ने यह कहकर लौटा दिया कि उसे काला पीलिया है. इसलिए उसको किच्छा सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती नहीं किया जा सकता है.