काशीपुर: ऐसा कहा जाता है कि इंसान अपने जीवन में ठोकर खाकर ही आगे बढ़ता है और अपने जीवन के दौैरान किया संघर्ष उसे आगे बढ़ने की ताकत देता है. कुछ ऐसी ही कहानी है काशीपुर की रहने वाली प्रीत कौर की है. अपने जीवन में आए कई उतार-चढ़ाव के बावजूद प्रीत ने हिम्मत नहीं हारी और आज उनका चयन इंडियन फैशन फेस्टिवल के फाइनल राउंड के लिए हुआ है. लॉकडाउन खत्म होने के बाद प्रीत कौर कोलंबो में होने वाले इंडियन फैशन फेस्टिवल के फाइनल राउंड में हिस्सा लेने जाएंगी.
दरअसल, प्रीत कौर मूल रूप से हल्द्वानी की रहने वाली हैं. उनका नाम वैशाली नेगी था. उनके पिता मुंबई में स्पेयर पार्ट्स की कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्य करते हैं. वर्ष 2014 में एक मिस्ड कॉल के जरिए वैशाली नेगी की जिंदगी में नया मोड़ आया. जब काशीपुर के कुंडेश्वरी के रहने वाले बलजीत सिंह की मिस्ड कॉल वैशाली के जीवन की रिसीव कॉल बन गई. इस कॉल के जरिए वैशाली ने 2 माह तक चले प्रेम प्रसंग के बाद बलजीत सिंह से प्रेम विवाह कर लिया. वैशाली ने अपना नाम बदलकर प्रीत कौर रख लिया.
प्रीत कौर के प्रेम विवाह के चलते उसके परिवार वालों ने सारे रिश्ते-नाते खत्म कर लिए. प्रीत कौर और बलजीत कौर की शादीशुदा जिंदगी में 5 साल तक सब कुछ ठीक-ठाक चला. लेकिन साल 2019 में उसके पति बलजीत सिंह ने उसे तलाक दे दिया. अब प्रीत जीवन में पूरी तरह से अकेली पड़ चुकी थीं. जिंदगी के उन 5 सालों के दौरान प्रीत के दो बेटे भी हुए. बेटों को पति ने अपने पास ही रख लिया.