उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर से कोलंबो: प्रीत कौर इंडियन फैशन फेस्टिवल के फाइनल राउंड में - प्रीत कौर जाएंगी कोलंबो

कहते हैं इंसान ठोकर खाकर ही आगे बढ़ता और सीखता है. ऐसी ही कहानी काशीपुर की रहने वाली प्रीत कौर की है, जिसका अपनों ने साथ छोड़ा और गैरों ने अपनाया. प्रीत ने अपनी हिम्मत से ऐसे कदम बढ़ाए कि अब वह फैशन और ग्लैमर की दुनिया में नाम कमाने की दहलीज पर खड़ी हैं.

kashipur
काशीपुर से कोलंबो जाएगी प्रीत कौर

By

Published : May 9, 2020, 2:45 PM IST

Updated : May 9, 2020, 4:33 PM IST

काशीपुर: ऐसा कहा जाता है कि इंसान अपने जीवन में ठोकर खाकर ही आगे बढ़ता है और अपने जीवन के दौैरान किया संघर्ष उसे आगे बढ़ने की ताकत देता है. कुछ ऐसी ही कहानी है काशीपुर की रहने वाली प्रीत कौर की है. अपने जीवन में आए कई उतार-चढ़ाव के बावजूद प्रीत ने हिम्मत नहीं हारी और आज उनका चयन इंडियन फैशन फेस्टिवल के फाइनल राउंड के लिए हुआ है. लॉकडाउन खत्म होने के बाद प्रीत कौर कोलंबो में होने वाले इंडियन फैशन फेस्टिवल के फाइनल राउंड में हिस्सा लेने जाएंगी.

दरअसल, प्रीत कौर मूल रूप से हल्द्वानी की रहने वाली हैं. उनका नाम वैशाली नेगी था. उनके पिता मुंबई में स्पेयर पार्ट्स की कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्य करते हैं. वर्ष 2014 में एक मिस्ड कॉल के जरिए वैशाली नेगी की जिंदगी में नया मोड़ आया. जब काशीपुर के कुंडेश्वरी के रहने वाले बलजीत सिंह की मिस्ड कॉल वैशाली के जीवन की रिसीव कॉल बन गई. इस कॉल के जरिए वैशाली ने 2 माह तक चले प्रेम प्रसंग के बाद बलजीत सिंह से प्रेम विवाह कर लिया. वैशाली ने अपना नाम बदलकर प्रीत कौर रख लिया.

काशीपुर से कोलंबो जाएगी प्रीत कौर

प्रीत कौर के प्रेम विवाह के चलते उसके परिवार वालों ने सारे रिश्ते-नाते खत्म कर लिए. प्रीत कौर और बलजीत कौर की शादीशुदा जिंदगी में 5 साल तक सब कुछ ठीक-ठाक चला. लेकिन साल 2019 में उसके पति बलजीत सिंह ने उसे तलाक दे दिया. अब प्रीत जीवन में पूरी तरह से अकेली पड़ चुकी थीं. जिंदगी के उन 5 सालों के दौरान प्रीत के दो बेटे भी हुए. बेटों को पति ने अपने पास ही रख लिया.

ये भी पढ़े:चमत्कार: सपना आया, खुदाई की तो मिली प्राचीन मूर्ति

इसके बाद प्रीत ने अकेले ही किराए के कमरे में रहकर अपना भरण-पोषण किया. इस दौरान उन्होंने काशीपुर के एक मॉल में नौकरी की. वहीं, प्रीत ने IFF (इंडियन फैशन फेस्टिवल) पर मिस एंड मिसेज इंटरनेशनल के लिए फॉर्म भरा था. प्रीत का चयन ऑडिशन के लिए हुआ. इस दौरान उन्होंने ऑनलाइन ऑडिशन दिया. वह 195 वोटों के साथ विनर रहीं और उनका चयन कोलंबो में होने वाले फाइनल राउंड के लिए हुआ है.

प्रीत ने बताया कि लॉकडाउन के चलते उन्होंने ऑनलाइन ऑडिशन दे दिए हैं. मैं 195 वोटों से विनर रही हूं. उनके मुताबिक लॉकडाउन खत्म होने के बाद उदयपुर और गोवा में उनके फोटो शूट होंगे. इसके बाद फाइनल के लिए श्रीलंका के कोलंबो जाएंगी. ईटीवी भारत भी प्रीत कौर को शुभकामनाएं देता है कि वह कोलंबो में इंडियन फैशन फेस्टिवल का फाइनल जीतकर अपना और अपने देश नाम रोशन करें.

Last Updated : May 9, 2020, 4:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details