काशीपुर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत अभियान को लेकर प्रदेश सरकार तेजी से कार्य कर रही है. जिसके चलते उत्तराखंड में नगरीय पर्यावरण संरक्षण परिषद का गठन किया गया है. परिषद के उपाध्यक्ष प्रकाश हरबोला सोमवार को काशीपुर पहुंचे. जहां उन्होंने नगर निगम में पत्रकारों से रूबरू होते हुए नगर निगम की कार्यशैली और स्वच्छता की जानकारी दी.
नगरीय पर्यावरण संरक्षण परिषद के उपाध्यक्ष प्रकाश हरबोला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छता को लेकर तेजी से कार्य किया जा रहा है. जिसमें अब कई नए नियमों को लागू किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वातावरण को सुधारना और प्रदेश को स्वच्छ बनाना विभाग की प्राथमिकता है.