उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: नगरीय पर्यावरण संरक्षण परिषद के अध्यक्ष बोले- प्रदेश को स्वच्छ बनाना प्राथमिकता - नगरीय पर्यावरण संरक्षण परिषद

काशीपुर में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत अभियान को लेकर राज्य सरकार तेजी कार्य कर रही है. स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रकाश हरबोला ने कहा कि अस्पतालों में बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण की भी जानकारी ली जाएगी.

काशीपुर
प्रकाश हरबोला

By

Published : Mar 16, 2020, 11:51 PM IST

काशीपुर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत अभियान को लेकर प्रदेश सरकार तेजी से कार्य कर रही है. जिसके चलते उत्तराखंड में नगरीय पर्यावरण संरक्षण परिषद का गठन किया गया है. परिषद के उपाध्यक्ष प्रकाश हरबोला सोमवार को काशीपुर पहुंचे. जहां उन्होंने नगर निगम में पत्रकारों से रूबरू होते हुए नगर निगम की कार्यशैली और स्वच्छता की जानकारी दी.

नगरीय पर्यावरण संरक्षण परिषद के उपाध्यक्ष प्रकाश हरबोला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छता को लेकर तेजी से कार्य किया जा रहा है. जिसमें अब कई नए नियमों को लागू किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वातावरण को सुधारना और प्रदेश को स्वच्छ बनाना विभाग की प्राथमिकता है.

प्रकाश हरबोला ने प्रेस वार्ता की.

ये भी पढ़ें:कोरोना: संक्रमित IFSC के प्रशिक्षु अफसर की हालत स्थिर, दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने कही ये बात

उन्होंने यह भी बताया कि अस्पतालों में बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के लिए भी जानकारी ली जाएगी. कोई अस्पताल इन नियमों का पालन नहीं करेगा तो उसका चालान भी किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि होटलों और कॉलोनियों पर भी नए नियम जारी किए जा रहे हैं जिन्हें लागू न करने पर संचालकों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details