काशीपुर:प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के चुनाव संपन्न हो गए हैं. अध्यक्ष पद पर प्रभात साहनी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी वरुण अग्रवाल को 323 वोटों से हराकर जीत दर्ज की. तो वहीं, महामंत्री पद पर अमन बाली ने मानवेंद्र मानस को 1,313 वोटों से हराकर जीत का परचम लहराया. हालांकि, सारी रात चली मतगणना के दौरान जमकर बवाल भी हुआ.
भारी बवाल के बीच हुई व्यापार मंडल की मतगणना. नवनियुक्त व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी ने सभी व्यापारियों का दिल से आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि सभी व्यापारी भाइयों ने अपने से छोटी उम्र के प्रत्याशी को विजय बनाया है. उन्होंने कहा कि वो सभी एक साथ मिलकर व्यापार को आगे बढ़ाने के नए-नए तरीके लाकर व्यापार में नए आयाम स्थापित करेंगे.
बता दें, काशीपुर में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के 8 पदों पर बुधवार सुबह 9.00 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 4.00 बजे तक चला, जिसके बाद 5.00 बजे से मतगणना का कार्य शुरू हुआ, जोकि लगातार जारी है. रात भर चली मतगणना के बाद अध्यक्ष और महामंत्री पद पर विजई प्रत्याशियों की घोषणा मुख्य चुनाव अधिकारी के द्वारा की गई.
प्रत्याशियों में हुई नोंकझोंक
अध्यक्ष और महामंत्री पद पर विजयी प्रत्याशियों की घोषणा से पहले चुनाव अधिकारियों से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों और उनके एजेंटों की जमकर तीखी नोकझोंक हुई. इस दौरान चुनाव अधिकारियों पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए प्रत्याशी और उनके एजेंटों ने बैलट पेपर की गड्डियों को हवा में उछाल दिया. जिससे मतगणना कक्ष में माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया. हालांकि, पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया.