सितारगंज:लॉकडाउन के समय गरीब, असहाय और जरूरतमंदों की मदद को सरकार सहित अन्य कई संस्थाएं आगे आ रही हैं. केंद्र सरकार के उपक्रम पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने भी जरूरतमंदों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं. पीजीसीएल सितारगंज कार्यालय ने सीएसआर योजना के अंतर्गत ग्राम घुसरी और ग्राम खैराना में सुरक्षा उपकरण एवं चिकित्सा सामग्री बांटी.
सुरक्षा उपकरण एवं चिकित्सा सामग्री में सेनेटाइजर, मास्क, एंटी-सैप्टिक लिक्विड, साबुन, टूथपेस्ट, टूथब्रश, वॉशिंग पाउडर, ORS, हारपिक, नेल-कटर, कॉटन इत्यादि का वितरण किया गया. सामग्री वितरण के दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग का पूरा ख़्याल रखा गया. पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, सितारगंज के मुख्य प्रबंधक पीसी काण्डपाल ने लोगों से बिना जरूरत के घरों से बाहर ना निकालने की अपील की है.