उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मलबा आने से बाधित हुई पूर्णागिरि रोड, फंसी गाड़ियां,  वाहनों की आवाजाही पर रोक - Poornagiri road blocked

माता पूर्णागिरि धाम के आवागमन पर अस्थाई रूप से रोक लगा दी गई है. ये रोक इसके मार्ग पर मलबा आने के कारण लगाई गई है. पूर्णागिरि रोड पर बाटनागाड़ नाले में भारी मात्रा में मलबा आया है. जिसके कारण ये फैसला लिया गया है.

Debris on Poornagiri Road
मलबा आने से बाधित हुई पूर्णागिरि रोड

By

Published : Jul 5, 2023, 3:33 PM IST

Updated : Jul 5, 2023, 4:05 PM IST

मलबा आने से बाधित हुई पूर्णागिरि रोड

खटीमा: पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण परेशानियां बढ़ गई है. चंपावत जनपद के टनकपुर पूर्णागिरि रोड पर बाटनागाड़ नाले में भारी मलबा आ गया. भारी मलबे के कारण माता पूर्णागिरि मार्ग बंद हो गया है. माता पूर्णागिरि दर्शन को जा रहे तीर्थयात्रियों की मोटरसाइकिल भी मलबे में फंस गई. स्थानीय प्रशासन ने जेसीबी की मदद से मलबे को हटाने का कार्य शुरू कर दिया है.

चंपावत जनपद के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते जनपद के ज्यादातर पहाड़ी नाले उफान पर हैं. ऐसे में चंपावत के सीमांत क्षेत्र टनकपुर में पूर्णागिरि रोड पर बाटनागाड़ नाले में भारी मात्रा में मलबा आ गया है. जिसके चलते मार्ग अवरुद्ध हो गया है. मार्ग अवरुद्ध होने से पूर्णागिरि धाम आने वाले श्रद्धालुओं व उनके वाहन यहां फंस गए. स्थानीय प्रशासन जेसीबी मशीनों की सहायता से मार्ग खोलने का प्रयास कर रहा है. लगातार हो रही बरसात के चलते पहाड़ी नाले से मलबा लगातार आ रहा है. जिसके चलते मार्ग खोलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पढे़ं-पीएम मोदी को भाये उत्तराखंडी काफल, सीएम धामी को लिखी चिट्ठी, जमकर की तारीफ

टनकपुर उप जिलाधिकारी ने ककरालीगेट पूर्णागिरि मार्ग पर रात में वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है. मार्ग पर अब रात 8 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक वाहनों की आवाजाही के लिए अग्रिम आदेश तक बंद रहेगा. वहीं, पूर्णागिरि मार्ग पर लगातार आ रहे मलबे के कारण माता पूर्णागिरि धाम जा रहे तीर्थयात्रियों के आवागमन पर भी अस्थाई रूप से रोक लगा दी गई है.

Last Updated : Jul 5, 2023, 4:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details