काशीपुर: उत्तराखंड राज्य में ठंड ने अपना कहर बरपा रखा हुआ है. पर्वतीय क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है. वहीं, मैदानी क्षेत्रों में कोहरे के कारण लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ठंड से बेहाल लोग घरों से निकलने से भी बच रहे हैं. उधम सिंह नगर में कोहरा इस कदर छाया हुआ है कि आसपास की चीजें भी साफ नहीं दिखाई दे रही हैं. वहीं, एक समाजसेवी ने 200 निर्धन लोगोंं को मुफ्त में कंबल बांटें.
पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया. वहीं, मैदानी क्षेत्रों में कोहरे ने लोगो का जीना मुश्किल कर दिया है. इस कपकपाती ठंड में निर्धन लोगों का जीवन संकट में पड़ गया है. इस कारण समाज सेवी के सहयोग से देर रात को ठंड से ठिठुर रहे लोगों को एक बड़ी राहत दी है. समाजसेवी ने 200 निर्धन लोगों को कंबल बांटे.