उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पॉलिथीन के खिलाफ पालिका का औचक निरीक्षण, कई दुकानदारों के काटे चालान

गदरपुर नगर पालिक द्वारा गदरपुर साप्ताहिक बाजार में छापेमारी की गई. जहां दुकानों से कई किलो पॉलिथीन जब्त कर दुकानदारों के चालान काटे गए. इस दौरान व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा.

पॉलिथीन के खिलाफ पालिका का औचक निरीक्षण

By

Published : Jul 11, 2019, 3:01 PM IST

गदरपुर: नगर पालिका प्रशासन द्वारा शहर के साप्ताहिक बाजार में औचक निरीक्षण किया गया. जिसमें पालिका के अधिशासी अधिकारी ने व्यापारियों से कई किलो पॉलिथीन जब्त कर उनका चालान किया. इस दौरान दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा.

पॉलिथीन के खिलाफ पालिका का औचक निरीक्षण

अधिशासी अधिकारी हरीचरण सिंह ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार गदरपुर साप्ताहिक बाजार में छापेमारी की गई. जहां दुकानों से कई किलो पॉलिथीन जब्त कर दुकानदारों के चालान काटे गए. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी पॉलिथीन के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.

पढे़ं-बाहुबली कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को लग रहा डर, पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार

बहरहाल, शासन-प्रशासन द्वारा लगातार पॉलिथीन के खिलाफ छापेमारी के बाद भी इसपर रोक नहीं लग पा रही है. वहीं, सिर्फ साप्ताहिक बाजार में ही छापेमारी कर प्रशासन खानापूर्ति कर रहा है. वहीं, शिकायत मिल रही है कि प्रशासन द्वारा सिर्फ छोटे दुकानदारों को ही तंग किया जा रहा है और बड़े दुकानदारों के यहां छापेमारी नहीं की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details