काशीपुर : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के बयान पर इन दिनों उत्तारखंड की राजनीति में हल्ला मचा हुआ है. हर कोई दल अपनी-अपनी तरह से इस बयान को लेकर भाजपा और सरकार को घेरने में लगा हुआ है. आम आदमी पार्टी ने भी इसे लेकर निशाना साधा है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का बयान भाजपा की संस्कृति एवं संस्कार को दर्शाता है.
बता दें कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के द्वारा एक कार्यक्रम में मंच से अपने संबोधन में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई थी. जिसके बाद से ही प्रदेश की राजनीति और सियासी गलियारों में उनके इस बयान की खूब आलोचना हुई. जिसके बाद मामले में मुख्यमंत्री ने खुद सार्वजनिक रूप से सोशल मीडिया पर इसे लेकर माफी मांगी.
ये भी पढ़ें:कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती
आज ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान बंशीधर भगत ने कहा कि अगर मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं अपना बयान वापस लेता हूं. अब इस पूरे मामले में आज आम आदमी पार्टी भी हमलावर दिखाई दे रही है.