रुद्रपुर: जिले में बढ़ते सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए जिले की पुलिस ने एक पहल शुरु की है, जिससे सड़क हादसों पर लगाम लगायी जा सके. अब कोई भी व्यक्ति ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर सड़कों पर धड़ल्ले से वाहनों को दौड़ा नहीं सकेगा. ऐसे वाहन की फोटो या वीडियो बनाकर कोई भी व्यक्ति ई चालान दफ्तर में व्हाट्सएप नंबर पर भेजकर कार्रवाई करा सकता है. इसके लिए जिले के कप्तान द्वारा व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है, ताकि अधिक से अधिक लोग पुलिस की मदद कर सकें.
जिले में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने और सड़क हादसों में लगाम लगाने के लिए पुलिस ने पब्लिक पुलिसिंग करने का निर्णय लिया है, जिसके लिए कप्तान द्वारा एक नम्बर भी जारी किया है. अब कोई भी व्यक्ति ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर सड़क में धड़ले से वाहनों को दौड़ाने वालों की शिकायत कर सकता है. ऐसे वाहन की फोटो या वीडियो बनाकर कोई भी व्यक्ति 9458180414 व्हाट्सएप नंबर पर भेजकर वाहन के खिलाफ ई चालान की कार्रवाई करा सकता है.