उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ड्यूटी के दौरान नशे में मिला सिपाही, SSP ने किया सस्पेंड

ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसएसपी लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. कटोराताल चौकी में तैनात सिपाही कमल रावत ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में पाया गया. जिस पर एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया है.

SSP Dalip Singh Kunwar
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर

By

Published : Feb 24, 2021, 6:45 AM IST

काशीपुर:एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने एक बार फिर ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एक सिपाही को निलंबित कर दिया है. एसएसपी की लगातार कार्रवाई से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है, बताया जा रहा है कि 19 फरवरी को कोतवाल संजय पाठक जोनल चेकिंग में थे. इस दौरान कटोराताल चौकी में तैनात सिपाही कमल रावत ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में मिला. कोतवाल ने मामले में रिपोर्ट एसएसपी को भेजी. इस पर कार्रवाई करते हुए एसएसपी ने सिपाही कमल रावत को निलंबित कर दिया है.

पढ़ें:रुद्रपुर: एक निरीक्षक समेत 7 उपनिरीक्षकों का किया गया तबादला

बता दें कि, इससे पहले भी 8 जनवरी को एसएसपी ने सीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर आईटीआई थाने में तैनात आठ पुलिसकर्मियों समेत 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया था. वहीं 16 फरवरी को भी एसएसपी ने सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज समेत पांच सिपाहियों को लाइन हाजिर किया था. इससे पहले भी अवैध खनन, ड्यूटी पर लापरवाही पर कई पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details