उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अब टोल प्लाजा पर एल्कोमीटर से होगी चेकिंग, सड़क हादसों पर लगेगी लगाम - police will use Alcometer while checking

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर लगाम लगाने के लिए टोल प्लाजा में एल्कोमीटर के साथ कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा.

टोल प्लाजा में एल्को मीटर से होगी चेकिंग

By

Published : Aug 9, 2019, 7:44 AM IST

उधम सिंह नगर:जनपद में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन कोई न कोई दुर्घटना हो रही है, जिसमें लोगों की जान जा रही है. इसका कारण लोगों का यातायात नियम का पालन न करना है. जिला पुलिस सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए जल्द ही नई पहल शुरु करने जा रहा है. अब शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर लगाम लगाने के लिए टोल प्लाजा में एल्कोमीटर के साथ कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा.

बता दें कि जिला पुलिस ऐसे वाहन चालकों पर लगाम कसने जा रही है, जो शराब पीकर वाहन चलाते हैं. इसके लिए अब टोल प्लाजा में एल्कोमीटर के साथ कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा. जिसमें प्रत्येक वाहन चालक की एल्कोमीटर से चेकिंग की जाएगी और उन स्थानों को चिह्नित कर डेंजर जोन बनाया जाएगा, जहां आए दिन सड़क हादसे होते हैं और वहां वाहनों की स्पीड 20 से 30 रखी जाएगी.

टोल प्लाजा में एल्को मीटर से होगी चेकिंग.

साथ ही एनएच डिवाइडर पर लगे पेड़ों को 500 मीटर तक साफ रखा जाएगा जिससे वाहन चालक को मोड़ पर खड़ा अन्य वाहन साफ दिखाई दे. एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने बताया कि एनएच के अधिकारियों से इस मामले में बात कर ली गई है. जल्द ही सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए अभियान शुरु कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details