रुद्रपुरःजिले में लगातार बढ़ रहे अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. पुलिस अब अपराधियों को संरक्षण देने वालों के खिलाफ भी अभियान चलाने जा रही है. इसके लिए एसओजी टीम को इसकी जिमेदारी सौपीं गई है. जो जेल में बंद बदमाश से मिलने वाले और उनकी जमानत करने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखेगी. साथ ही बदमाशों के सोशल अकाउंट पर भी एसओजी टीम लगातार नजर रखेगी.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदर जीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बदमाशों के साथ अब पुलिस ऐसे लोगो को भी चिह्नित करेगी जो बदमाशों को संरक्षण दे रहे हैं. जेल में बंद बदमाश से मिलने और उनकी जमानत करने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी. जमानत के बाद कौन-कौन लोग उसे संरक्षण दे रहे हैं. इसकी जानकारी रखी जाएगी. साथ ही जमानत करने के पीछे उस सख्स का क्या फायदा हो सकता है. इस पर भी बारीकी से निगाह रखी जा रही है.