उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: पुलिस ने पकड़ी 130 लीटर अवैध शराब

खटीमा की नानकमत्ता पुलिस ने 130 लीटर कच्ची शराब बरामद की है. हजारों लीटर लहन भी नष्ट की गई है.

अवैध शराब बरामद
अवैध शराब बरामद

By

Published : Apr 27, 2020, 1:15 PM IST

Updated : Apr 27, 2020, 3:56 PM IST

खटीमा:जनपद की नानकमत्ता पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब बनाने की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए 130 लीटर कच्ची शराब बरामद की है. अवैध शराब बनाने की भट्टियों को तोड़ने के साथ सैकड़ों लीटर लहन भी नष्ट की गयी.

अवैध शराब बरामद

लॉकडाउन के कारण सरकार द्वारा शराब की दुकानें बंद किए जाने से कच्ची शराब बनाने और बेचने के मामलों में बढ़ोत्तरी हो गई. नानकमत्ता पुलिस ने दो टीमें बनाकर अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया. प्रतापपुर चौकी प्रभारी राजेंद्र पंत के नेतृत्व में बनी पहली टीम ने खमरिया गांव में कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की 2 भट्टियों को तोड़ा.

इसके साथ ही पुलिस की दूसरी टीम ने रनसाली के जंगलों में कार्रवाई करते हुए चार शराब की भट्टियों को नष्ट किया. पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान अवैध शराब बनाने वाले भागने में सफल रहे.

पढ़ें-लॉकडाउन उल्लंघन में 7 हजार से अधिक लोग गिरफ्तार, 1 करोड़ रुपए वसूला गया जुर्माना

पुलिस ने कार्रवाई के दौरान लगभग 130 लीटर कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए. पुलिस ने बताया कि कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान सैकड़ों लीटर लहन भी नष्ट की गयी. उन्होंने कहा कि अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

Last Updated : Apr 27, 2020, 3:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details