खटीमा:जनपद की नानकमत्ता पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब बनाने की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए 130 लीटर कच्ची शराब बरामद की है. अवैध शराब बनाने की भट्टियों को तोड़ने के साथ सैकड़ों लीटर लहन भी नष्ट की गयी.
लॉकडाउन के कारण सरकार द्वारा शराब की दुकानें बंद किए जाने से कच्ची शराब बनाने और बेचने के मामलों में बढ़ोत्तरी हो गई. नानकमत्ता पुलिस ने दो टीमें बनाकर अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया. प्रतापपुर चौकी प्रभारी राजेंद्र पंत के नेतृत्व में बनी पहली टीम ने खमरिया गांव में कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की 2 भट्टियों को तोड़ा.