खटीमा: दो महीने बाद भी पुलिस भगवान सिंह भंडारी हत्याकांड का खुलासा नहीं कर पाई है. भगवान सिंह की हत्या के आरोप में पुलिस ने 6 संदिग्धों को हिरासत में लिया है, लेकिन उन से भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. ऐसे में पुलिस अब सभी 6 संदिग्धों का लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने जा रहा जा रही है. ताकि हत्या की गुत्थी को सुलझाया जा सके. लाई डिटेक्टर टेस्ट के लिए पुलिस ने सीबीआई लैब को पत्र लिखा था. जिसकी मंजूरी मिल गई है.
अपर पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर देवेंद्र पिंचा ने बताया कि पुलिस भगवान सिंह हत्याकांड का खुलासा करने का लगातार प्रयास कर रही है. इसी क्रम में पुलिस 6 संदिग्धों का लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने की तैयारी कर रही है. जिसके लिए पुलिस ने सीबीआई लैब को पत्र लिखा था. सीबीआई लैब से मंजूरी मिलने के बाद कल यानी 15 अक्टूबर को सभी 6 संदिग्धों का लाई डिटेक्टर टेस्ट कराया जाएगा. उम्मीद है कि टेस्ट के बाद इस हत्याकांड को खुलासा हो जाएगा.
पढ़ें-देहरादून के शूटर की दिल्ली में मौत, जांच में जुटी पुलिस