उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

LOCKDOWN: बिना मास्क के घूम रहे लोगों को पुलिस ने पहनाई माला, ऐसे सिखाया सबक - कोरोना न्यूज़

बिना मास्क के बाजार आ रहे लोगों को सबक सिखाने के लिए पुलिस प्रशासन ने नया तरीका निकाला है. पुलिस द्वारा बिना मास्क के लोगों को माला पहना कर सबक सिखाया जा रहा है. साथ ही मास्क देते हुए सख्त हिदायत भी दी जा रही है.

rudrapur
rudrapur

By

Published : Apr 13, 2020, 5:26 PM IST

Updated : Apr 13, 2020, 6:53 PM IST

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर नगर की किच्छा कोतवाली पुलिस ने आज बाजार में बिना मास्क पहने खरीदारी कर रहे लोगों को सबक सिखाने का नया अंदाज़ इख्तियार किया. टीम द्वारा बिना मास्क के बाजार में घूम रहे लोगों को माला पहनाकर कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से बचाने के लिए जागरूक भी किया. साथ ही उन्हें मास्क भी पहनाए.

बिना मास्क के घूम रहे लोगों को पुलिस ने पहनाई माला

किच्छा कोतवाली पुलिस ने बाजार में बिना मास्क के घूम रहे लोगों को सबक सिखाने का नया अंदाज निकाला है. पुलिस ने आज सुबह से क्षेत्र में ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जो मास्क ना पहनकर बाजार में खरीदारी कर रहे थे. सुबह शहर के महाराणा प्रताप चौक पर ड्यूटी कर रही टीम ने बगैर मास्क के बाजार में घूम रहे दर्जनों लोगों को एसआई राजेंद्र प्रसाद ने माला पहनाकर जागरुक किया.

साथ ही लोगों को मास्क भी वितरित किये गए. दरोगा राजेंद्र प्रसाद ने बिना मास्क के घूमने वाले लोगों को कोरोना वायरस के खतरनाक प्रभाव के बारे में जानकारी भी दी. उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि बिना मतलब के बाजार में ना घूमें. जरूरी हो तभी बाजार आये, उन्होंने लोगों को बाजार जाते समय मास्क लगाने की सलाह दी.

पढ़े: उत्तराखंड: अन्नदाताओं को जल्द मिलेगी राहत, 15 अप्रैल को सरकार ले सकती है बड़ा फैसला

एसआई राजेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. लेकिन, हम सब की भी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करेंं. खुद भी सुरक्षित रहें और अपने आसपास के लोगों को भी सुरक्षित रखें.

Last Updated : Apr 13, 2020, 6:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details