उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

थाने पहुंचे बच्चे, इंस्पेक्टर साहब से सीखा कानून का पाठ

पुलिस प्रशासन लगातार स्कूली बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली से रूबरू करा रहा है. जिसके तहत पंतनगर थाने में दर्जनों बच्चों ने थाने का भ्रमण किया.

etv bharat
पुलिस ने बच्चों को पढ़ाया कानून का पाठ

By

Published : Feb 20, 2020, 4:46 PM IST

रुद्रपुर:पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देशों के बाद जिले में स्कूली बच्चों को कानून से सम्बंधित जानकारियां दी जा रही हैं. इसी क्रम में पन्तनगर थाने में स्कूली बच्चों को कानून से संबंधित जानकारियां दी गईं.

बच्चों को पढ़ाया गया कानून का पाठ.

राजकीय प्राथमिक विद्यालय हल्दी के दर्जनों बच्चे गुरुवार को पंतनगर थाने पहुंचे, जहां पर थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बच्चों को पहले थाने का भ्रमण कराया. जिसके बाद कम्प्यूटर रूम, मालखाना और हवालात की जानकारी दी. यही नहीं मुकदमा दर्ज करने संबंधि प्रक्रिया को भी बताया गया.

ये भी पढें:कोरोना वायरस का खौफ: देहरादून के बाद अब US नगर में एल्कोमीटर के प्रयोग पर रोक

इस दौरान थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि बच्चों को सभी तरह की जानकारी दी गयी है. किसी अनहोनी पर कहां शिकायत करनी है, इसके अलावा उनके क्या अधिकार हैं, इसकी भी जानकारी दी गई. वहीं बच्चों को बताया गया कि अगर उन्होंने कोई दिक्कत है तो वो कभी भी थाने में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details