खटीमा: देश के साथ ही उत्तराखंड में भी कोरोना की दूसरी लहर से संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. कोरोना पर नियंत्रण के लिए पुलिस द्वारा मास्क न पहनने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. सीमांत क्षेत्र खटीमा कोतवाली क्षेत्र में पुलिस द्वारा 4 टीमें गठित कर पूरे नगर क्षेत्र में मास्क न पहने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की.
प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दिनों-दिन बढ़ रहा है. वहीं कोरोना की रोकथाम को लेकर सरकार ने पुलिस व प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं. वहीं अभियान के तहत खटीमा पुलिस ने मास्क ना पहनने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की. खटीमा कोतवाली गेट पर अभियान चलाया गया. इस दौरान मास्क न पहनने पर 150 लोगों के चालान काटे गए.