खटीमा: कोरोना वायरस को हराने के लिए एक बड़ी जंग लड़ी जा रही है. खटीमा सीमा से लगे नेपाल में पहला संक्रमित व्यक्ति मिलने से सीमांत क्षेत्र का प्रशासन सतर्क हो गया है. पुलिस-प्रशासन की तरफ से नेपाल सीमा की ड्रोन से निगरानी करने का फैसला लिया गया है.
खटीमा नेपाल बॉर्डर की ड्रोन के जरिए की जा रही निगरानी. खटीमा में उत्तर प्रदेश से लगे बॉर्डर और नेपाल सीमा से लगे बॉर्डर पर ड्रोन की मदद से निगरानी की जा रही है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हर एहतियात बरता जा रहा है. इसी बीच आज खटीमा के मेलाघाट गांव से लगे नेपाल बॉर्डर का स्थानीय विधायक पुष्कर सिंह धामी ने भी दौरा कर जायजा लिया.
पढ़ें:हारेगा कोरोना: घरों में मास्क तैयार कर रही हैं महिलाएं, लोगों को बांटे जा रहे निशुल्क
लॉकडाउन के बीच खटीमा में नेपाल से लगने वाली सीमा को पूरी तरह सील किया गया है. सीमा पर गैर अधिकृत रास्तों पर ड्रोन से निगरानी करने का फैसला लिया गया. पुलिस और प्रशासन की तरफ से लोगों को भी जागरुक किया जा रहा है. लोगों से घरों से बेवजह बाहर न निकलने और सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाने की अपील की जा रही है.
खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि खटीमा की सीमा से लगे नेपाल के कंचनपुर में पहला कोरोना प्रभावित व्यक्ति मिला है. नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा विशेष निगरानी की जा रही है. साथ ही नेपाल से आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. नेपाल सीमा से लगे अनाधिकृत रास्तों की निगरानी ड्रोन से की जा रही है.