उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनावः यूपी-उत्तराखंड की सीमा पर बढ़ी चौकसी, CCTV कैमरे से की जा रही निगहबानी - लोकसभा चुनाव

भौगोलिक स्थिति के चलते तीनों ओर से यूपी की सीमा से जुड़े होने के कारण जसपुर पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह से कवर कर लिया है. प्रशासन ने बॉर्डरों पर CCTV कैमरे लगाकर 24 घंटें तीसरी आंख का पहरा बैठा दिया है. वहीं, दूसरी ओर बॉर्डर से हर आने-जाने वाले वाहनों की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है.

CCTV कैमरे से की जा रही निगरानी.

By

Published : Apr 8, 2019, 11:58 PM IST

उधम सिंह नगर: जसपुर में पुलिस प्रशासन लोकसभा चुनाव की तैयारियों को पूरा करने में शिद्दत से जुटी हुई है. प्रशासन निष्पक्ष रूप से मतदान कराने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है. चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए स्थानीय पुलिस ने तीसरी आंख यानी CCTV कैमरे का इंतजाम किया है. इसके साथ ही यूपी की तीनों सीमाओं पर पुलिस की मुस्तैदी कर दी है.

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में अब महज 3 दिन का समय शेष बचा है. ऐसे में प्रशासन भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है. पुलिस प्रशासन द्वारा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराना एक चुनौती बना हुआ है.

CCTV कैमरे से की जा रही निगरानी.

भौगोलिक स्थिति के चलते तीनों ओर से यूपी की सीमा से जुड़े होने के कारण जसपुर पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह से कवर कर लिया है. प्रशासन ने बॉर्डरों पर CCTV कैमरे लगाकर 24 घंटें तीसरी आंख का पहरा बैठा दिया है. वहीं, दूसरी ओर बॉर्डर से हर आने-जाने वाले वाहनों की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है.

कोतवाली प्रभारी अबुल कलाम ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों और अतिरिक्त फोर्स की मदद से बॉर्डर पर निगरानी जारी है, जोकि मतदान प्रक्रिया तक जारी रहेगी. चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी अथवा मतदाताओं को किसी प्रकार प्रलोभन देकर चुनाव को प्रभावित न किया जा सके. इसके लिए प्रशासन नजर बनाए हुए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details