उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शिया समुदाय के लोगों ने मोहर्रम पर निकाला जुलूस, सुन्नी समुदाय ने रोका - खटीमा में मोहर्रम का त्योहार

खटीमा में शिया समुदाय के कुछ लोगों द्वारा पहली बार मोहर्रम का जुलूस निकाले जाने के बाद सुन्नी समुदाय के लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने सूझबूझ से मामले को शांत कराया.

शिया समुदाय के लोगों ने पहली बार निकाला मुहर्रम का जुलूस.

By

Published : Sep 10, 2019, 4:20 PM IST

Updated : Sep 10, 2019, 4:39 PM IST

खटीमा: पूरे प्रदेश में मोहर्रम का जुलूस बड़े ही धूमधाम से निकाला गया. वहीं, सीमांत क्षेत्र में पहली बार शिया समुदाय द्वारा निकाले गये जुलूस का सुन्नी समुदाय ने विरोध करते हुए रोक दिया. मामले की जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची और सुरक्षा व्यवस्था में ताजिए को दफन करवाया.

शिया समुदाय के लोगों ने पहली बार निकाला मुहर्रम का जुलूस.

उधम सिंह नगर जिले के सीमांत क्षेत्र खटीमा में मोहर्रम का त्योहार शांतिपूर्वक मनाने को लेकर काफी सुरक्षा व्यवस्था और एहतियात बरती गई. सुबह खटीमा में शिया समुदाय के कुछ लोगों द्वारा पहली बार मोहर्रम का जुलूस निकाला गया. साथ ही इस जुलूस के लिए शिया समुदाय ने प्रशासन से अनुमति भी नहीं ली, जिसका विरोध सुन्नी समुदाय के लोगों द्वारा किया गया तो पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जुलूस को रुकवा दिया.

तहसीलदार खटीमा और कोतवाल खटीमा के नेतृत्व में भारी पुलिस बल सूचना पाकर मौके पर पहुंचे. जुलूस निकाल रहे पर शिया समुदाय के लोगों को प्रशासन ने बमुश्किल समझाया और उनको जुलूस निकालने से रोका. बाद में पुलिस द्वारा जुलूस में लाए गए ताजिए को सुरक्षा व्यवस्था के बीच दफना दिया गया. प्रशासन द्वारा बरती गई सतर्कता के चलते दो समुदाय के लोगों का टकराव होने से बच गया.

ये भी पढ़ें:मोहर्रम पर हजरत इमाम हुसैन की शहादत पर मातम, निकाला जाएगा ताजिया

सीओ खटीमा महेश चंद्र बिंजोला ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शिया समुदाय द्वारा मोहर्रम का जुलूस पहली बार नगर क्षेत्र में निकाला जा रहा है, जिसका कुछ सुन्नी लोग विरोध कर रहे हैं. मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे तहसीलदार खटीमा ने जुलुस को रुकवाया और सुरक्षा व्यवस्था के बीच ताजियों को दफन कराकर मामले को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाया.

Last Updated : Sep 10, 2019, 4:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details