उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्कूली छात्राओं के साथ बढ़ रही छेड़छाड़ की घटनाएं, पुलिस ने शुरू किया विशेष अभियान - molestation of women and schoolgirls

पुलिस ने काशीपुर में मनचलों के खिलाफ अभियान शुरू किया है. इस अभियान के साथ ही कोचिंग सेंटरों के बाहर सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए गए हैं.

police-started-operation-manchale-campaign-in-kashipur.
काशीपुर में पुलिस ने चलाया ऑपरेशन मनचले अभियान.

By

Published : Nov 27, 2019, 10:20 AM IST

काशीपुर: नगर में महिलाओं और स्कूली छात्राओं के साथ आए दिन छेड़छाड़ के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. जिस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन मनचले अभियान की शुरुआत कर दी है. जिसके चलते सिटी पेट्रोल यूनिट सीपीयू ने मंगलवार को जीआईसी स्कूल की छुट्टी के दौरान ट्रैफिक रोक कर छात्राओं को सुरक्षा प्रदान की. साथ ही गेट के आस-पास खड़े मनचलों को चेतावनी भी दी.

काशीपुर में पुलिस ने चलाया ऑपरेशन मनचले अभियान.

एएसपी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि नगर के विभिन्न कोचिंग सेंटरों, स्कूलों और कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राएं मनचलों की छेड़छाड़ से परेशान थी. छुट्टी के दौरान ये मनचले झुंड बनाकर छात्राओं के साथ छेड़खानी की घटनाओं को अंजाम देते थे. इन घटनाओं को देखते हुए यह अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही बताया कि इस अभियान में तेजी लाने के लिए पुलिस द्वारा सभी कोचिंग सेंटरों के बाहर सीसीटीवी लगाए जाने के लिए सेंटर संचालकों को नोटिस जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़े:अस्पताल कर्मचारी पर नौकरानी ने लगाया दुष्कर्म के प्रयास का आरोप, मुकदमा दर्ज

वहीं इस अभियान को लेकर छात्राओं ने मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों को धन्यवाद बोलते हुए इस अभियान को जारी रखने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details