उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काश ऐसी कार्रवाई रोज होती, जहरीली शराब से लोगों की नहीं जाती जान - जहरीली शराब

हरिद्वार के पथरी क्षेत्र (Haridwar Pathri area) में जहरीली शराब कांड (poisonous liquor scandal) के बाद पुलिस-प्रशासन हरकत में आया है. घटना के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम ने कच्ची शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की. हल्द्वानी में पुलिस ने एक आरोपियों को भी गिरफ्तार किया, जबकि अन्य आरोपी भागने में कामयाब रहे.

Haldwani
कच्ची शराब के खिलाफ कार्रवाई.

By

Published : Sep 12, 2022, 6:56 AM IST

Updated : Sep 13, 2022, 10:28 AM IST

हल्द्वानी/काशीपुर: हरिद्वार के पथरी क्षेत्र (Haridwar Pathri area) में जहरीली शराब कांड (poisonous liquor scandal) के बाद पुलिस-प्रशासन हरकत में आया है. घटना के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम लगातार कच्ची शराब बनाने वालों पर कार्रवाई कर रही है. हल्द्वानी और काशीपुर में भी टीम ने कच्ची शराब के खिलाफ अभियान (Police campaign) चलाकर कार्रवाई की है. नैनीताल पुलिस ने चोरगलिया के जंगलों में कई कच्ची शराब की भट्टियों को नष्ट किया है. साथ ही मौके से हजारों लीटर लाहन और कच्ची शराब को नष्ट किया.

कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने कच्ची शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं. मौके पर पुलिस ने एक आरोपियों को भी गिरफ्तार किया, जबकि अन्य आरोपी भागने में कामयाब रहे. चोरगलिया थाना प्रभारी हरेंद्र नेगी के नेतृत्व में हंसपुर खता के जंगलों में कच्ची शराब के खिलाफ अभियान (Police campaign against raw liquor) चलाया गया और भट्टियों को नष्ट किया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान उधम सिंह नगर थान के गदरपुर निवासी रणजीत सिंह को मौके से गिरफ्तार किया गया, जबकि उसके अन्य साथी मौका पाकर फरार हो गए. फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. साथ ही पकड़े गये आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान.

काशीपुर में भी चला अभियान:हरिद्वार में जहरीली शराब कांड (Haridwar Pathri poisonous liquor scandal) के बाद उधम सिंह नगर जिले के पुलिस कप्तान डॉक्टर मंजूनाथ टीसी के आदेश पर जिले भर में कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में काशीपुर सीओ वंदना वर्मा के नेतृत्व में जसपुर और काशीपुर पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया. जहां उन्होंने दर्जन भर से अधिक भट्टियां तोड़ते हुये 67 हजार लीटर लाहन नष्ट किया और 220 लीटर कच्ची शराब को नष्ट किया व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए. पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया. वहीं सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि जसपुर के पतरामपुर और काशीपुर के कुंडेश्वरी, आईटीआई थाना, पैगा पुलिस चौकी क्षेत्र में अभियान चलाया गया और 13 लोगों पर एफआईआर दर्ज करते हुये कुछ लोगों को जेल भेजा जा रहा है. उन्होंने कच्ची शराब के विरुद्ध आगे भी अभियान जारी रखने की बात कही है.
पढ़ें-जहरीली शराब कांड में आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को ग्राम प्रधान बनाने के लिए पिलाया था 'मौत का जाम'

बता दें कि पथरी थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. रविवार देर रात इलाज के दौरान तीन और लोगों की मौत हो गई है. वहीं, जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है. बता दें कि पथरी थाना क्षेत्र में पंचायत चुनाव से पहले प्रत्याशी और समर्थक जमकर लोगों के बीच शराब पिलाकर वोट हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं. पिछले 4 से 5 दिन से इलाके में जमकर शराब बांटी जा रही थी. बांटी जाने वाली शराब में सबसे ज्यादा मात्रा कच्ची शराब की है, जो गांव-गांव में तैयार की जाती है. बताया जा रहा है कि ऐसी ही शराब पीकर गांव में शनिवार को 4 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, रविवार इलाज के दौरान तीन अन्य लोगों की मौत हो गई है.

पुलिस का खुलासा:पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ गांव में जहरीली शराब कांड (Poisonous liquor Case in Haridwar) मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने शराब कांड के मुख्य आरोपी को दबोचा है. आरोपी ने अपनी पत्नी को ग्राम प्रधान का उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में चुनाव जिताने के लिए अपने घर में कच्ची शराब पिलाई थी. जिसे पीने के बाद पांच ग्रामीणों की मौत हो गई, जबकि, एक युवक अभी भी जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है. उधर, मंगलौर में शराब के साथ 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत (Haridwar SSP Yogendra Singh Rawat) की मानें तो कच्ची शराब पीने की वजह से फूलगढ़ निवासी पांच लोगों की मौत हुई है. इस कांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम बिजेंद्र है, जो फूलगढ़ गांव का ही निवासी है.
पढ़ें-जहरीली शराब कांड: इलाज के दौरान टूटी 3 और सांसें, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 7

आरोपी बिजेंद्र ने पत्नी को ग्राम प्रधान का चुनाव जिताने के लिए अपने घर में कच्ची शराब पिलाई थी. जिसे पीने से पांच ग्रामीणों की मौत हो गई. पुलिस ने बिजेंद्र के खेत में दबाई गई 35 लीटर कच्ची शराब से भरा केन भी बरामद किया है. इसके अलावा उसके भाई नरेश की दुकान के तहखाने में छिपाकर रखी गई भट्टी भी बरामद कर ली है.एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि वोटरों को लुभाने के लिए आरोपी बिजेंद्र ने 6 महीने पहले अपने खेत में भट्टी लगाकर कच्ची शराब निकाली थी. अब चुनाव आने पर उसने खेत से 40 लीटर की एक केन निकालकर ग्रामीणों को पिलानी शुरू कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है. इस मामले में फरार चल रही बिजेंद्र की पत्नी बबली और भाई नरेश को भी जल्द गिरफ्तार करने का दावा पुलिस ने किया है.

काशीपुर में कार्रवाईः उधमसिंह नगर के काशीपुर में आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह के नेतृत्व में आबकारी टीम द्वारा काशीपुर क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब की रोकथाम हेतु अभियान चलाया गया. टीम द्वारा बहल्ला पड़ी के किनारे 2 किलो लहन और प्रयुक्त उपकरण नष्ट कर की. साथ ही 60 लीटर शराब बरामद कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

Last Updated : Sep 13, 2022, 10:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details