काशीपुरःआईटीआई थाना क्षेत्र में डेढ़ साल के मासूम के हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में लिया है. मासूम का शव नाले में एक बोरे में बंद मिला था. वहीं, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक, आईटीआई थाना क्षेत्र के दोहरी परसा गांव में बीते दो दिन पहले डेढ़ साल का आदी खेलते समय संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. जिसके बाद परिजनों ने आदी की काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. जिसके बाद मासूम के पिता योगेश ने इसकी सूचना आईटीआई थाना पुलिस को दी.