उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुरः डेढ़ साल के मासूम का हत्यारा निकला नाबालिग, पुलिस हिरासत में - काशीपुर मासूम की हत्या

आईटीआई थाना क्षेत्र के दोहरी परसा गांव में डेढ़ साल के मासूम हत्याकांड का खुलासा हो गया है. पुलिस ने मामले में एक नाबालिग को हिरासत में लिया है.

kashipur news
राजेश भट्ट

By

Published : Jul 17, 2020, 5:48 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 8:21 PM IST

काशीपुरःआईटीआई थाना क्षेत्र में डेढ़ साल के मासूम के हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में लिया है. मासूम का शव नाले में एक बोरे में बंद मिला था. वहीं, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट.

जानकारी के मुताबिक, आईटीआई थाना क्षेत्र के दोहरी परसा गांव में बीते दो दिन पहले डेढ़ साल का आदी खेलते समय संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. जिसके बाद परिजनों ने आदी की काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. जिसके बाद मासूम के पिता योगेश ने इसकी सूचना आईटीआई थाना पुलिस को दी.

ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ: चार दिनों तक जंगल में भटकते रहे ट्रेकर्स, SDRF जवानों ने किया रेस्क्यू

वहीं, काफी खोजबीन के बाद गांव के ही पास में बह रहे आईजीएल फैक्ट्री के नाले में मासूम का शव बोरे में बंद मिला. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. साथ ही पूरे मामले की बारीकी से तफ्तीश की. जहां मामले में पुलिस ने गांव के ही एक नाबालिग को हिरासत में लिया. जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग को उसके पिता के साथ न्यायालय के समक्ष पेश किया.

Last Updated : Jul 17, 2020, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details